ETV Bharat / bharat

जाटलैंड में रहा किसान आंदोलन का असर, 6 जिलों में सपा गठबंधन आगे - akhilesh yadav vs yogi adityanath

यूपी की सत्ता पर एक बार फिर योगी आदित्यनाथ काबिज हो सकते हैं. बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. भले ही पिछली बार की तुलना में सीटों की संख्या कम हुई है, लेकिन सियासी पिच पर विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ करने में भाजपा के अधिकांश प्रत्याशी कामयाब रहे. हालांकि, यह भी दिलचस्प है कि जाटलैंड के मतदान में किसान आंदोलन का असर दिखा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जाटलैंड कहा जाता है, इस क्षेत्र के 6 जिलों में सपा-रालोद गठबंधन बीजेपी के आगे रहा.

jayant choudhary
जयंत चौधरी
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 9:09 PM IST

नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों के बाद बीजेपी ने राहत की सांस ली है. साथ ही केंद्र में बैठे बीजेपी नेताओं की 2024 में जीत की आस जगा दी है. किसान आंदोलन और महंगाई के साये में हुए विधानसभा चुनाव के रिजल्ट कई मायनों में हैरत भरी रही. पश्चिम यूपी में भगवा पार्टी को उतना अधिक नुकसान नहीं हुआ, जितनी किसान आंदोलन के दौरान आशंका जताई जा रही थी. खबर लिखे जाने तक यूपी में बीजेपी ने 260 सीटों पर कब्जा किया. अखिलेश यादव के जोरदार प्रचार और रणनीति की बदौलत समाजवादी पार्टी ने पिछले चुनाव के मुकाबले सीटें तीन गुनी कर ली. मगर उसे 137 सीटों से संतोष करना पड़ा. बीएसपी फिर अपना जनाधार नहीं बचा पाई उसके खाते में महज 1 सीटें आईं. कांग्रेस भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी और उसे 3 सीट से संतोष करना पड़ा.

हालांकि इस चुनाव में पश्चिम उत्तर प्रदेश में आरएलडी के युवा नेता जयंत चौधरी (jayant chaudhary) को भी थोड़ी राहत मिल गई. वह जाट नेता और अजित सिंह के उत्तराधिकारी के तौर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहे. मगर सपा को गठबंधन भी फायदा हुआ. वेस्टर्न यूपी के जाटलैंड कहे जाने वाले छह जिलों में आरएलडी ने स्थिति मजबूत हुई. 2017 में आरएलडी को महज एक सीट मिली थी. मगर इस बार पार्टी ने परंपरागत गढ़ मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत और मेरठ में सीटें जीत लीं. हालांकि किसान आंदोलन के कारण जबर्दस्त विरोध के बीच बीजेपी ने पश्चिमी यूपी में भी बढ़त हासिल की. मुजफ्फरनगर जिले की 6 सीटों में 4 पर भाजपा दो पर राष्ट्रीय लोकदल ने कब्जा किया. बिजनौर की 8 सीटों में से 1 पर भाजपा और 7 पर सपा ने बाजी मारी. मेरठ की 7 सीटों में 5 सीट पर भाजपा और 2 पर गठबंधन की बढ़त मिली. शामली में 3 सीटों पर रालोद ने जीत दर्ज कर ली. बागपत में तीन में एक सीट पर भाजपा, दो पर रालोद ने जीत दर्ज की. सहारनपुर में 7 सीटों मे 2 पर भाजपा और 5 पर सपा गठबंधन आगे रहा.

नतीजों के आधार पर यह सामने आया कि पश्चिम यूपी में किसान आंदोलन और जाटों को गुस्से का असर रहा. हालांकि मुस्लिम वोटरों के एकतरफा वोटिंग की चर्चा के बाद वोटों का ध्रुवीकरण पूरे उत्तरप्रदेश में हुआ. वेस्टर्न यूपी भी इससे अछूता नहीं रहा, इसलिए वहां बीजेपी काफी हद तक वोटों के ध्रुवीकरण में सफल हो गई. बीएसपी का वोट बैंक खुले तौर से बीजेपी के साथ चला गया. बहुजन समाजवादी पार्टी के वोटर रहे जाटव वोटरों ने भी बीजेपी का साथ दिया. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि मायावती के समर्थक अपनी पार्टी को भले ही जीत नहीं दिला पाए, मगर समाजवादी पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा गए. बीएसपी के मुस्लिम कैंडिडेट ने अल्पसंख्यक वोटरों को प्रभावित किया. अगर रालोद और समाजवादी पार्टी गठबंधन ने मुस्लिम कैंडिडेट के बजाय जाट बिरादरी पर दांव लगाया होता तो कई सीटें उनके खाते में आ सकती थीं.

रालोद का इतिहास
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) का सियासी भविष्य के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि यूपी चुनाव के नतीजों का राष्ट्रीय राजनीति पर भी असर पड़ेगा. 2017 में सपा, बसपा और रालोद सहित विपक्षी दल एक साथ 5 सीटों पर सिमट गए थे. भाजपा ने पहले चरण की 58 सीटों में से 53 सीटें जीत ली थीं. सपा को 21 प्रतिशत और बसपा को 22 प्रतिशत वोटों से संतोष करना पड़ा था.

पांच राज्यों के चुनाव नतीजों से जुड़ी अन्य खबरें-

2014 के बाद से रालोद के आधार और उसकी लोकप्रियता में गिरावट आई है, जब मुजफ्फरनगर दंगों के बाद अधिकांश जाट भाजपा के साथ चले गए थे. साल 2017 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनावों में इस ओर रुझान और मजबूत हुआ और रालोद राज्य की राजनीति में पूरी तरह से किनारे हो गया. पिछले पांच वर्षों में जयंत पश्चिमी यूपी के गांवों का दौरा किया. खाप नेताओं से मिले और जाटों के साथ अपने संबंधों को सुधारने का प्रयास किया.

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के इतिहास पर नजर डालें तो जयंत चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के परिवार से आते हैं. जयंत 1939 में मेरठ जिले के भडोला गांव में जन्मे चौधरी अजित सिंह के बेटे हैं. चौधरी अजीत सिंह ने अपने सियासी सफर की शुरूआत साल 1986 से की. साल 1986 से लेकर 1996 तक चौधरी अजित सिंह अलग-अलग पार्टियों के साथ जुड़े रहे. 1997 में उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल की स्थापना की.

नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों के बाद बीजेपी ने राहत की सांस ली है. साथ ही केंद्र में बैठे बीजेपी नेताओं की 2024 में जीत की आस जगा दी है. किसान आंदोलन और महंगाई के साये में हुए विधानसभा चुनाव के रिजल्ट कई मायनों में हैरत भरी रही. पश्चिम यूपी में भगवा पार्टी को उतना अधिक नुकसान नहीं हुआ, जितनी किसान आंदोलन के दौरान आशंका जताई जा रही थी. खबर लिखे जाने तक यूपी में बीजेपी ने 260 सीटों पर कब्जा किया. अखिलेश यादव के जोरदार प्रचार और रणनीति की बदौलत समाजवादी पार्टी ने पिछले चुनाव के मुकाबले सीटें तीन गुनी कर ली. मगर उसे 137 सीटों से संतोष करना पड़ा. बीएसपी फिर अपना जनाधार नहीं बचा पाई उसके खाते में महज 1 सीटें आईं. कांग्रेस भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी और उसे 3 सीट से संतोष करना पड़ा.

हालांकि इस चुनाव में पश्चिम उत्तर प्रदेश में आरएलडी के युवा नेता जयंत चौधरी (jayant chaudhary) को भी थोड़ी राहत मिल गई. वह जाट नेता और अजित सिंह के उत्तराधिकारी के तौर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहे. मगर सपा को गठबंधन भी फायदा हुआ. वेस्टर्न यूपी के जाटलैंड कहे जाने वाले छह जिलों में आरएलडी ने स्थिति मजबूत हुई. 2017 में आरएलडी को महज एक सीट मिली थी. मगर इस बार पार्टी ने परंपरागत गढ़ मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत और मेरठ में सीटें जीत लीं. हालांकि किसान आंदोलन के कारण जबर्दस्त विरोध के बीच बीजेपी ने पश्चिमी यूपी में भी बढ़त हासिल की. मुजफ्फरनगर जिले की 6 सीटों में 4 पर भाजपा दो पर राष्ट्रीय लोकदल ने कब्जा किया. बिजनौर की 8 सीटों में से 1 पर भाजपा और 7 पर सपा ने बाजी मारी. मेरठ की 7 सीटों में 5 सीट पर भाजपा और 2 पर गठबंधन की बढ़त मिली. शामली में 3 सीटों पर रालोद ने जीत दर्ज कर ली. बागपत में तीन में एक सीट पर भाजपा, दो पर रालोद ने जीत दर्ज की. सहारनपुर में 7 सीटों मे 2 पर भाजपा और 5 पर सपा गठबंधन आगे रहा.

नतीजों के आधार पर यह सामने आया कि पश्चिम यूपी में किसान आंदोलन और जाटों को गुस्से का असर रहा. हालांकि मुस्लिम वोटरों के एकतरफा वोटिंग की चर्चा के बाद वोटों का ध्रुवीकरण पूरे उत्तरप्रदेश में हुआ. वेस्टर्न यूपी भी इससे अछूता नहीं रहा, इसलिए वहां बीजेपी काफी हद तक वोटों के ध्रुवीकरण में सफल हो गई. बीएसपी का वोट बैंक खुले तौर से बीजेपी के साथ चला गया. बहुजन समाजवादी पार्टी के वोटर रहे जाटव वोटरों ने भी बीजेपी का साथ दिया. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि मायावती के समर्थक अपनी पार्टी को भले ही जीत नहीं दिला पाए, मगर समाजवादी पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा गए. बीएसपी के मुस्लिम कैंडिडेट ने अल्पसंख्यक वोटरों को प्रभावित किया. अगर रालोद और समाजवादी पार्टी गठबंधन ने मुस्लिम कैंडिडेट के बजाय जाट बिरादरी पर दांव लगाया होता तो कई सीटें उनके खाते में आ सकती थीं.

रालोद का इतिहास
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) का सियासी भविष्य के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि यूपी चुनाव के नतीजों का राष्ट्रीय राजनीति पर भी असर पड़ेगा. 2017 में सपा, बसपा और रालोद सहित विपक्षी दल एक साथ 5 सीटों पर सिमट गए थे. भाजपा ने पहले चरण की 58 सीटों में से 53 सीटें जीत ली थीं. सपा को 21 प्रतिशत और बसपा को 22 प्रतिशत वोटों से संतोष करना पड़ा था.

पांच राज्यों के चुनाव नतीजों से जुड़ी अन्य खबरें-

2014 के बाद से रालोद के आधार और उसकी लोकप्रियता में गिरावट आई है, जब मुजफ्फरनगर दंगों के बाद अधिकांश जाट भाजपा के साथ चले गए थे. साल 2017 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनावों में इस ओर रुझान और मजबूत हुआ और रालोद राज्य की राजनीति में पूरी तरह से किनारे हो गया. पिछले पांच वर्षों में जयंत पश्चिमी यूपी के गांवों का दौरा किया. खाप नेताओं से मिले और जाटों के साथ अपने संबंधों को सुधारने का प्रयास किया.

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के इतिहास पर नजर डालें तो जयंत चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के परिवार से आते हैं. जयंत 1939 में मेरठ जिले के भडोला गांव में जन्मे चौधरी अजित सिंह के बेटे हैं. चौधरी अजीत सिंह ने अपने सियासी सफर की शुरूआत साल 1986 से की. साल 1986 से लेकर 1996 तक चौधरी अजित सिंह अलग-अलग पार्टियों के साथ जुड़े रहे. 1997 में उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल की स्थापना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.