तेलंगाना: चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को भाजपा विधायक राजा सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने उनके चुनाव प्रचार और मीडिया से बात करने पर भी प्रतिबंध लगाया है. बता दें, यूपी चुनाव के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के समर्थन में राजसिंह ने एक वीडियो जारी किया था.
यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक की धमकी- जो योगी को वोट नहीं देगा उसके घर पर चलेगा बुलडोजर
इस वायरल वीडियो को लेकर चुनाव आयोग पहले ही राजसिंह को नोटिस जारी कर चुका है. चुनाव आयोग ने दी गई समय सीमा के भीतर स्पष्टीकरण नहीं देने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. चुनाव आयोग ने कहा कि वीडियो में राजसिंह की टिप्पणी को मतदाताओं को धमकाने के रूप में देखा गया था और चुनाव आयोग ने 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने के भी आदेश दिए थे जिसे राजा ने नजरअंदाज कर दिया.