नई दिल्लीः भारतीय निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया है. वहीं, चुनाव आयोग ने CPI, NCP और TMC से राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया है. आयोग ने कहा कि AAP को चार राज्यों दिल्ली, गोवा, पंजाब और गुजरात में उसके चुनावी प्रदर्शन के आधार पर एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में नामित किया गया है.
इन पार्टियों का छिना दर्जाः अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया गया है. आयोग ने उत्तर प्रदेश में रालोद, आंध्र प्रदेश में बीआरएस, मणिपुर में पीडीए, पुडुचेरी में पीएमके, पश्चिम बंगाल में आरएसपी और मिजोरम में एमपीसी को दिया गया राज्य पार्टी का दर्जा भी रद्द कर दिया. भाजपा, कांग्रेस, माकपा, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और AAP अब राष्ट्रीय दल हैं.
केजरीवाल ने बताया चमत्कारः राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट किया- इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं. सबको बहुत बहुत बधाई. देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहां तक पहुंचाया. लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है. आज लोगों ने हमें ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. हे प्रभु, हमें आशीर्वाद दो कि हम ये जिम्मेदारी अच्छे से पूरी करें. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने की खुशी में मंगलवार को आम आदमी पार्टी जश्न मनाएगी. पार्टी दफ्तर में CM अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे और देश को संबोधित करेंगे.
-
इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं। सबको बहुत बहुत बधाई
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहाँ तक पहुँचाया। लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है। आज लोगों ने हमें ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है
हे प्रभु, हमें आशीर्वाद दो कि हम ये ज़िम्मेदारी अच्छे से पूरी करें
">इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं। सबको बहुत बहुत बधाई
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 10, 2023
देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहाँ तक पहुँचाया। लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है। आज लोगों ने हमें ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है
हे प्रभु, हमें आशीर्वाद दो कि हम ये ज़िम्मेदारी अच्छे से पूरी करेंइतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं। सबको बहुत बहुत बधाई
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 10, 2023
देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहाँ तक पहुँचाया। लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है। आज लोगों ने हमें ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है
हे प्रभु, हमें आशीर्वाद दो कि हम ये ज़िम्मेदारी अच्छे से पूरी करें
दो राज्यों में केजरीवाल की सरकारः पिछले साल 2022 दिसंबर में गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में भी आप ने अच्छा प्रदर्शन किया था. जहां पार्टी को करीब 12 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं, 'आप' की दो राज्यों में सरकार है. पंजाब में 2022 में विधान सभा के चुनाव हुए थे, जहां पार्टी को पूर्ण बहुमत मिली थी, और भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाया गया था. फरवरी 2020 में भी दिल्ली में भी पार्टी ने पुनः कब्जा जमा लिया था. इसी साल दिल्ली एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी ने पहली बार अपना मेयर बनाकर इतिहास रच दिया.
कर्नाटक हाईकोर्ट ने 13 अप्रैल तक का दिया था समयः बता दें, कर्नाटक हाईकोर्ट ने कुछ दिन पहले चुनाव आयोग से 13 अप्रैल से पहले आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिए जाने पर फैसला लेने को कहा था. इसी परिप्रेक्ष्य में चुनाव आयोग का यह फैसला आया है. बता दें, आम आदमी पार्टी के नेता कर्नाटक हाईकोर्ट में इस संबंध याचिका दायर की थी.
-
Election Commission of India recognises Aam Aadmi Party (AAP) as a national party.
— ANI (@ANI) April 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Election Commission of India derecognises CPI and TMC as national parties. pic.twitter.com/9ACJvofqj6
">Election Commission of India recognises Aam Aadmi Party (AAP) as a national party.
— ANI (@ANI) April 10, 2023
Election Commission of India derecognises CPI and TMC as national parties. pic.twitter.com/9ACJvofqj6Election Commission of India recognises Aam Aadmi Party (AAP) as a national party.
— ANI (@ANI) April 10, 2023
Election Commission of India derecognises CPI and TMC as national parties. pic.twitter.com/9ACJvofqj6
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता के. दिवाकर ने कहा था कि आम आदमी पार्टी ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में अच्छे वोट पाकर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल चुकी है, लेकिन चुनाव आयोग से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की. राष्ट्रीय दर्जा की मांग के लिए 19 दिसंबर, 2022 को पार्टी ने आयोग से अनुरोध किया था. उसके बाद चुनाव आयोग ने इस पर विचार नहीं किया और 15 मार्च, 2023 को दोबारा अनुरोध करने के बावजूद उन्होंने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा नहीं दिया. अब जब कर्नाटक में चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है. ऐसे में उन्हें राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिए जाने की घोषणा करनी चाहिए.