ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को जारी किया नोटिस - social media platform x

भाजपा की शिकायत पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया है. भाजपा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने उनके पार्टी के नेता की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है. Election Commission issued notice to Aam Aadmi Party, Aam Aadmi Party

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 9:35 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 9:53 PM IST

नई दिल्ली: चुनाव आयोग (EC) ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने भाजपा द्वारा दी हुई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए केजरीवाल को नोटिस जारी किया है. निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के ‘सोशल मीडिया हैंडल’ पर की गई कथित ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए यह नोटिस जारी किया है.

आप के खिलाफ कार्रवाई की मांग: भाजपा ने निर्वाचन आयोग से पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए आप द्वारा की गई टिपण्णी को लेकर आप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. आम आदमी पार्टी की तरफ से किए गए दो ट्वीट को लेकर चुनाव आयोग ने आप आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को यह नोटिस भेजा है. भाजपा ने आप के सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो क्लिप को अनैतिक और अस्वीकार्य बताया है. चुनाव आयोग ने कहा कि 10 नवंबर 2023 को इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई थी.

एक्स पर वीडियो पोस्ट: आम आदमी पार्टी ने पिछले बुधवार को पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उद्योगपति गौतम अडाणी और प्रधानमंत्री मोदी की एक वीडियो स्टोरी पोस्ट की थी. अगले दिन पार्टी ने अडाणी और मोदी की तस्वीर पोस्ट की और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री लोगों के लिए नहीं, बल्कि उद्योगपति के लिए काम करते हैं.

  • Election Commission (EC) issues notice to AAP national convenor Arvind Kejriwal after BJP complained to EC that two tweets posted on the party's official handle allegedly portrayed PM Modi in a disparaging, insulting and defamatory manner.

    EC says, "the posts prima facie… pic.twitter.com/yYhJ3WdEiF

    — ANI (@ANI) November 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: छठ महापर्व से पहले दिल्ली में सियासत शुरू, हर साल समस्या सुलझने के बजाय चलता है आरोप-प्रत्यारोप

छवि खराब करने की कोशिश: भारतीय जनता पार्टी की ओर से दर्ज शिकायत में बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी उनके नेता की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है. भाजपा द्वारा दर्ज शिकायत में मोदी पर की गई दो टिप्पणी का जिक्र किया गया था. शिकायत में यह भी कहा गया कि X पर लिखी गई बातों के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने की लगातार कोशिश की जा रही है. आम आदमी पार्टी ने भाजपा के स्टार प्रचारक और पीएम मोदी के छवि को जान पूछ कर चुनाव से पहले धूमिल करने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें: प्रदूषण सेस के पैसे का उपयोग नहीं करने पर केजरीवाल सरकार पर बीजेपी ने साधा निशाना

नई दिल्ली: चुनाव आयोग (EC) ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने भाजपा द्वारा दी हुई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए केजरीवाल को नोटिस जारी किया है. निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के ‘सोशल मीडिया हैंडल’ पर की गई कथित ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए यह नोटिस जारी किया है.

आप के खिलाफ कार्रवाई की मांग: भाजपा ने निर्वाचन आयोग से पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए आप द्वारा की गई टिपण्णी को लेकर आप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. आम आदमी पार्टी की तरफ से किए गए दो ट्वीट को लेकर चुनाव आयोग ने आप आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को यह नोटिस भेजा है. भाजपा ने आप के सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो क्लिप को अनैतिक और अस्वीकार्य बताया है. चुनाव आयोग ने कहा कि 10 नवंबर 2023 को इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई थी.

एक्स पर वीडियो पोस्ट: आम आदमी पार्टी ने पिछले बुधवार को पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उद्योगपति गौतम अडाणी और प्रधानमंत्री मोदी की एक वीडियो स्टोरी पोस्ट की थी. अगले दिन पार्टी ने अडाणी और मोदी की तस्वीर पोस्ट की और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री लोगों के लिए नहीं, बल्कि उद्योगपति के लिए काम करते हैं.

  • Election Commission (EC) issues notice to AAP national convenor Arvind Kejriwal after BJP complained to EC that two tweets posted on the party's official handle allegedly portrayed PM Modi in a disparaging, insulting and defamatory manner.

    EC says, "the posts prima facie… pic.twitter.com/yYhJ3WdEiF

    — ANI (@ANI) November 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: छठ महापर्व से पहले दिल्ली में सियासत शुरू, हर साल समस्या सुलझने के बजाय चलता है आरोप-प्रत्यारोप

छवि खराब करने की कोशिश: भारतीय जनता पार्टी की ओर से दर्ज शिकायत में बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी उनके नेता की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है. भाजपा द्वारा दर्ज शिकायत में मोदी पर की गई दो टिप्पणी का जिक्र किया गया था. शिकायत में यह भी कहा गया कि X पर लिखी गई बातों के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने की लगातार कोशिश की जा रही है. आम आदमी पार्टी ने भाजपा के स्टार प्रचारक और पीएम मोदी के छवि को जान पूछ कर चुनाव से पहले धूमिल करने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें: प्रदूषण सेस के पैसे का उपयोग नहीं करने पर केजरीवाल सरकार पर बीजेपी ने साधा निशाना

Last Updated : Nov 14, 2023, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.