नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने बुधवार को मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख का खुलासा कर दिया है. आयोग ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इन तीनों राज्यों में चुनाव की तारीखों का खुलासा किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होंगे, जबकि त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा मतदान के नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि तीनों राज्यों में महिला वोटरों की हिस्सेदारी बढ़ी है. तीनों राज्यों में चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाएं नहीं हुई है. चुनाव आयोग तीनों राज्यों में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में 18 साल के 2.28 लाख नए वोटर भी जुड़ने वाले हैं. इसके अलावा तीनों राज्यों में 17 साल के 10,000 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जिन्हें 18 साल के होने पर ही वोटर कार्ड और वेलकम किट दिया जाएगा.
मेघालय में 60 विधानसभा सीटें
मेघालय में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी की स्थिति कुछ खास नहीं है. 60 विधानसभा सीटों पर वाले मेघालय में बीजेपी के पास 9.6 प्रतिशत वोट शेयर के साथ सिर्फ 2 सीटें हैं. वहीं लोकसभा सीटों की बात करें तो राज्य में कुल दो लोकसभा सीटें हैं. एक सीट कांग्रेस तो एक सीट एनपीपी (National People's Party) के पास है.
नागालैंड में भी बीजेपी मजबूत नहीं
उत्तर पूर्व के एक और राज्य नागालैंड में भी बीजेपी की राजनीतिक हालात कुछ खास नहीं है. यहां 15.3 प्रतिशत वोट शेयर के साथ बीजेपी के पास 60 में से 12 विधानसभा सीटें ही हैं. हालांकि, त्रिपुरा में बीजेपी की स्थिति काफी बेहतर है. यहां दो लोकसभा सीटें हैं और बीजेपी के पास दोनों है. वहीं, विधानसभा में भी बीजेपी के पास बहुमत है. 60 में से 36 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
तीन राज्यों में सीएम कौन?
नागालैंड में मुख्यमंत्री नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नेता नेफियू रियो हैं.
त्रिपुरा में मुख्यमंत्री बीजेपी के नेता माणिक साहा हैं.
मेघालय में मुख्यमंत्री एनपीपी के कॉनराड संगमा हैं.
इससे पहले निर्वाचन आयोग ने तीनों राज्यों में चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था. पूर्वोत्तर के इन तीनों चुनावी राज्यों में आयोग ने चार दिवसीय दौरा किया था. इस दौरे में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के साथ दोनों आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल भी थे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने तीनों राज्यों में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशकों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के नुमाइंदों के साथ बैठकें की थी.
जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग के अधिकारी 11 जनवरी को त्रिपुरा पहुंचे थे. यहां से नागालैंड और अंत में मेघालय का दौरा किया था.
-
Bye-elections to one Assembly constituency each in Arunachal Pradesh, Jharkhand, West Bengal & Tamil Nadu, two Assembly constituencies in Maharashtra and one Parliamentary constituency in Lakshadweep will be held on February 27; results will be declared on March 02 pic.twitter.com/uKmeupZebN
— ANI (@ANI) January 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Bye-elections to one Assembly constituency each in Arunachal Pradesh, Jharkhand, West Bengal & Tamil Nadu, two Assembly constituencies in Maharashtra and one Parliamentary constituency in Lakshadweep will be held on February 27; results will be declared on March 02 pic.twitter.com/uKmeupZebN
— ANI (@ANI) January 18, 2023Bye-elections to one Assembly constituency each in Arunachal Pradesh, Jharkhand, West Bengal & Tamil Nadu, two Assembly constituencies in Maharashtra and one Parliamentary constituency in Lakshadweep will be held on February 27; results will be declared on March 02 pic.twitter.com/uKmeupZebN
— ANI (@ANI) January 18, 2023
विधानसभा उप चुनाव और लक्षद्वीप संसदीय सीट पर उपचुनाव- चुनाव आयोग ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, प.बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र में विधानसभा उपचुनाव और लक्षद्वीप संसदीय सीट पर उपचुनाव 27 फरवरी को होंगे. मतगणना यहां पर भी दो मार्च को ही होंगे. महाराष्ट्र में विधानसभा की दो सीटों पर और बाकी राज्यों में विधानसभा की एक-एक सीटों पर उपचुनाव होना है.