बाराबंकी: जिले में 4 बुजुर्ग महिलाओं की हत्या करने वाले सीरियल किलर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. जिले से सटे अयोध्या के मवई से पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया. पिछले एक महीने से बाराबंकी, अयोध्या और आसपास की पुलिस इसकी गिरफ्तारी को लेकर गांव-गांव और जंगल-जंगल खाक छान रही थी. वारदात के बाद लोगों में इस सीरियल किलर से खासी दहशत हो गई थी. सोमवार को अयोध्या पुलिस गिरफ्तार युवक की शिनाख्त के लिए बाराबंकी में वारदात वाले क्षेत्रों में लाई थी. फिलहाल, गिरफ्तार युवक से अयोध्या पुलिस पूछताछ कर रही है. कहा जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में इस साइको किलर ने स्वीकार किया वह महिलाओं की हत्या करने के बाद रेप करता था, लेकिन इसको लेकर अभी अधिकारियों की ओर से पुष्टि नहीं की गयी है.
पुलिस के मुताबिक, रविवार को मवई थाना क्षेत्र के हुनहुना गांव में एक महिला को यह युवक अपना शिकार बनाने के प्रयास में था कि महिला की चीख पर ग्रामीणों ने इसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में इसने अपना नाम अमरेंद्र रावत बताया. जो बाराबंकी जिले के असंदरा थाना क्षेत्र के सड़वा भेलू गांव का रहने वाला है. इसकी दहशत के कारण महिलाओं ने घर से अकेले निकलना छोड़ दिया था.
बता दें कि बीते महीने 30 दिसम्बर शुक्रवार को रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के ठठहरा गांव के किनारे ग्रामीणों को चप्पल, कपड़े, एक पायल और एक बोतल पड़ी दिखी. थोड़ी दूर आगे एक 65 वर्षीय महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा मिला था. मृतका पास के ही एक गांव की रहने वाली थी. परिजनों के मुताबिक, महिला गुरुवार रात शौच के लिए निकली थी. लेकिन, घर नहीं लौटी थी. परिजन उसकी खोज कर रहे थे. शव मिलने की खबर पर हड़कंप मच गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला का मुंह और गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई थी. कुछ इसी तरह से 17 दिसम्बर को भी इस घटना स्थल से करीब 3 किमी दूर स्थित एक गांव में नाले के किनारे एक 65 वर्षीय महिला का संदिग्ध अवस्था में शव पाया गया था.
एक ही पखवाड़े में दो महिलाओं के शव पाए जाने से पुलिस महकमा सतर्क हो गया था. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मौका मुआयना कर हालात का जायजा लिया था. पुलिस ने जब एक जैसे पैटर्न पर हुई इन हत्याओं की छानबीन शुरू की तो एक और वारदात प्रकाश में आई. जुलाई में भी इसी क्षेत्र में इन्हीं हालात में एक महिला का शव पाया गया था. इन तीन महिलाओं के शवों ने पुलिस विभाग की नींदें उड़ा दीं. आशंका जताई जाने लगी कि ये हत्याएं कहीं कोई साइको या सीरियल किलर तो नहीं कर रहा. पुलिस इन आशंकाओं को नजर में रखते हुए छानबीन में जुट गई. इन हत्याओं को पुलिस ने चैलेंज के रूप में लेते हुए घटनाओं का बारीकी से अध्ययन करना शुरू कर दिया था.
पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह ने इनके खुलासे के लिए एडिशनल एसपी के साथ-साथ क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट, फतेहपुर और सदर को लगाया था. इसके अलावा 8 थानाध्यक्षों को भी लगाया गया था. इसी बीच पुलिस को एक संदिग्ध युवक की बाबत कुछ इनपुट मिले और उसकी फोटो जारी की गई. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम की भी घोषणा की. संदिग्ध की तलाश में पुलिस ने जंगल-जंगल तलाशी अभियान चलाया. आसपास के गांवों में घूम-घूम कर ग्रामीणों को संदिग्ध की फोटो दिखाकर पूछताछ भी की. लेकिन, कोई पकड़ में नहीं आ सका था. लेकिन, आखिरकार अब उसे अयोध्या पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को मवई पुलिस गिरफ्तार युवक को बाराबंकी जिले के उन घटनास्थलों पर लेकर शिनाख्त के लिए पहुंची थी. सीओ रामसनेही घाट ने बताया कि युवक विकृत मानसिकता का है. मवई पुलिस उसे ले गई है.
यह भी पढ़ें: Pratapgarh News : चाकू से गोदकर दारोगा की मां की हत्या, जानें वजह