अलीगढ़ : जिले के मथुरा रोड बाईपास पर बाइक से जा रहे एक बुजुर्ग को दिल का दौरा पड़ गया. इससे वह चलती बाइक से नीचे गिर गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने बुजुर्ग को मलखान सिंह जिला अस्पताल भिजवाया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना भारत पेट्रोल पंप के सामने की है. पूरा वाकया पेट्रोल पंप पर लगे सीसीसीटी में कैद हो गया.
जिले के क्वार्सी इलाके के ज्वालापुरी के रहने वाले 60 साल के परमानंद शुक्रवार को किसी काम से बाइक से मथुरा रोड बाईपास से गुजर रहे थे. बाइक वह खुद ही चला रहे थे. उनके साथ कोई और नहीं था. भारत पेट्रोल पंप के सामने उन्हें हार्ट अटैक आ गया. इससे वह बाइक समेत नीचे गिर गए. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बुजुर्ग को मलखान सिंह जिला अस्पताल भिजवाया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. 17 सेकेंड के इस फुटेज में बुजुर्ग तेज गति से बाइक से जाता हुआ नजर आ रहा है. उससे आगे एक बाइक सवार और जा रहा है. वह उसे ओवरटेक करने की कोशिश करने लगता है. फुटेज के 10वें सेकेंड में उसे दिल का दौरा पड़ जाता है. 11वें सेकेंड में वह सड़क पर गिर जाता है. जबकि 12वें सेकेंड में वह बाइक समेत घिसटता हुआ नजर आ रहा है. फुटेज देखकर ऐसा लग रहा है कि कुल मिलाकर चार सेकेंड में ही उसकी मौत हो गई.
मलखान सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर चैतन्या ने बताया कि 60 साल के व्यक्ति को अस्पताल लाया गया था. उस दौरान उनका नाम-पता नहीं मालूम था. जब उनका चेकअप किया गया तो मौत हो चुकी थी. कुछ समय के बाद दूसरे लोगों से जानकारी मिलने पर उनका बेटा मनोज अस्पताल पहुंचा. उसने शव की पहचान की.
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में गाड़ी ओवरटेक करने पर दबंगों ने की फायरिंग, बुजुर्ग की काट दी उंगलियां