ETV Bharat / bharat

राजधानी दिल्ली में आठ साल की मासूम से रेप के बाद हत्या, यमुना किनारे मिली डेड बॉडी - heinous crime

दिल्ली से हैवानियत की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां महज आठ साल की बच्ची के साथ बलात्कार eight year old girl raped किया गया है. बच्ची का बेरहमी से कत्ल कर उसे यमुना किनारे फेंक दिया गया. रूह कंपा देने वाली वारदात की पढ़िए पूरी खबर.

हैवानियत
हैवानियत
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली से दरिंदगी की एक बेहद घिनौनी वारदात सामने आई है. यहां आठ साल की बच्ची के साथ पहले रेप किया गया, उसके बाद हत्या कर यमुना किनारे फेंक दिया गया. आरोपी ने पीड़िता की पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर धारदार हथियार से बुरी तरीके से वार किए. मध्य जिला पुलिस Central District Police ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पेशे से कसाई है.

जानकारी के मुताबिक, बच्ची अपने माता-पिता के साथ रहती थी, जो मजदूरी करते हैं. पुलिस के मुताबिक पांच अगस्त को आठ साल की बच्ची के गायब होने की सूचना मिली. पुलिस ने अपराध का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की. इस बीच 18 अगस्त को यमुना खादर में घास काट रही दो महिलाओं ने बच्ची के की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच ने तफ्तीश शुरू की और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरे को विकृत किया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि जिस तरीके से बच्ची का गला काटा गया है उससे लगता है कि पेशेवर का काम है. अपहरण की एफआईआर में पुलिस ने दुष्कर्म, हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. आरोपी की तलाश शुरू की गई. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद इलाके के रहने वाले 36 साल के कसाई को गिरफ्तार किया गया.

कसाई को आठ वर्षीय एक बच्ची का उसके घर से अपहरण करने, उसके साथ बलात्कार करने, उसका गला रेतने और फिर उसके शव को यमुना में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. कसाई अब पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन इस जघन्य वारदात के बाद कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली से दरिंदगी की एक बेहद घिनौनी वारदात सामने आई है. यहां आठ साल की बच्ची के साथ पहले रेप किया गया, उसके बाद हत्या कर यमुना किनारे फेंक दिया गया. आरोपी ने पीड़िता की पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर धारदार हथियार से बुरी तरीके से वार किए. मध्य जिला पुलिस Central District Police ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पेशे से कसाई है.

जानकारी के मुताबिक, बच्ची अपने माता-पिता के साथ रहती थी, जो मजदूरी करते हैं. पुलिस के मुताबिक पांच अगस्त को आठ साल की बच्ची के गायब होने की सूचना मिली. पुलिस ने अपराध का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की. इस बीच 18 अगस्त को यमुना खादर में घास काट रही दो महिलाओं ने बच्ची के की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच ने तफ्तीश शुरू की और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरे को विकृत किया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि जिस तरीके से बच्ची का गला काटा गया है उससे लगता है कि पेशेवर का काम है. अपहरण की एफआईआर में पुलिस ने दुष्कर्म, हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. आरोपी की तलाश शुरू की गई. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद इलाके के रहने वाले 36 साल के कसाई को गिरफ्तार किया गया.

कसाई को आठ वर्षीय एक बच्ची का उसके घर से अपहरण करने, उसके साथ बलात्कार करने, उसका गला रेतने और फिर उसके शव को यमुना में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. कसाई अब पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन इस जघन्य वारदात के बाद कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.