ETV Bharat / bharat

झारखंड के गिरिडीह में नाव हादसाः डैम में बोट पलटने से 8 लोग डूबे - eight people drown

गिरिडीह में नाव पलटने से हादसा हुआ है, जिसमें 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं. धनवार प्रखंड में गोरहंद व कोडरमा के मरकच्चो के बॉर्डर पर स्थित पंचखरो डैम में हादसा हुआ है. मौके पर प्रशासन की टीम मौजूद है.

eight people drown due to boat capsizing in giridih
गिरिडीह में नाव पलटने से हादसा
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 1:13 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 1:41 PM IST

गिरिडीह: जिला में नाव दुर्घटना हुई है. इसमें 8 लोग लापता हैं जबकि दो व्यक्ति किसी तरह डैम से बाहर निकल आए हैं. लापता लोगों की खोजबीन में लोग जुटे हुए हैं. ये घटना धनवार थाना क्षेत्र की है. घटना को लेकर बताया जाता है कि धनवार प्रखंड में गोरहंद व कोडरमा के मरकच्चो के बॉर्डर पर स्थित पंचखरो डैम में छोटी नाव पर 10 लोग सवार होकर सैर कर रहे थे. इसी दौरान नाव पलट गयी. इससे नाव पर सवार 8 लोग डैम में डूब गए हैं, जबकि एक व्यक्ति डैम से बाहर निकलने में कामयाब हुआ. वहीं नाविक का भी कुछ पता नहीं चल पाया है.

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा नाव हादसाः सभी 14 शव बरामद, पांच दिन तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

इस घटना की सूचना पर डैम के पास लोगों की भीड़ जुट गई है. मौके पर प्रशासन की टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है. सभी डूबने वाले धनवार थाना इलाके के हैं. धनवार थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए हैं. लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास शुरू किया गया है. एनडीआरएफ से भी संपर्क किया गया है. हजारीबाग से एक टीम मौके के लिए रवाना हो गयी है.

देखें वीडियो

ऐसे हुआ हादसाः रविवार को नाव पर सवार होकर कुछ लोग डैम में विहार कर रहे थे. इसी दौरान नाव पलट गई. नाव पलटने के बाद प्रदीप सिंह (पिता अभिमन्यु प्रसाद सिंह) नामक व्यक्ति बाहर निकल सका है. जबकि पलक कुमारी (14 वर्ष, पिता प्रदीप सिंह), शिवम कुमार (12 वर्ष, पिता प्रदीप सिंह), सीताराम यादव (पिता बासुदेव यादव), सेजल कुमारी (12 वर्ष, पिता सीताराम यादव), हर्षल कुमार (14 वर्ष, पिता सीताराम यादव), छोटी कुमारी (06 वर्ष, पिता सीताराम यादव), राहुल कुमार (16 वर्ष, पिता प्रफुल सिंह), अमित कुमार सिंह (14 वर्ष, पिता प्रफुल सिंह) अभी तक लापता हैं. नाव पर सवार लोगों धनवार थाना के खेतो गांव के बताए जा रहे हैं. नाविक को लेकर भी कुछ पता नहीं चल सका है. दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही डीसी और एसपी ने अधिकारियों को डैम भेजा है. दोनों लगातार स्थिति की पूरी जानकारी ले रहे हैं.

गिरिडीह: जिला में नाव दुर्घटना हुई है. इसमें 8 लोग लापता हैं जबकि दो व्यक्ति किसी तरह डैम से बाहर निकल आए हैं. लापता लोगों की खोजबीन में लोग जुटे हुए हैं. ये घटना धनवार थाना क्षेत्र की है. घटना को लेकर बताया जाता है कि धनवार प्रखंड में गोरहंद व कोडरमा के मरकच्चो के बॉर्डर पर स्थित पंचखरो डैम में छोटी नाव पर 10 लोग सवार होकर सैर कर रहे थे. इसी दौरान नाव पलट गयी. इससे नाव पर सवार 8 लोग डैम में डूब गए हैं, जबकि एक व्यक्ति डैम से बाहर निकलने में कामयाब हुआ. वहीं नाविक का भी कुछ पता नहीं चल पाया है.

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा नाव हादसाः सभी 14 शव बरामद, पांच दिन तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

इस घटना की सूचना पर डैम के पास लोगों की भीड़ जुट गई है. मौके पर प्रशासन की टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है. सभी डूबने वाले धनवार थाना इलाके के हैं. धनवार थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए हैं. लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास शुरू किया गया है. एनडीआरएफ से भी संपर्क किया गया है. हजारीबाग से एक टीम मौके के लिए रवाना हो गयी है.

देखें वीडियो

ऐसे हुआ हादसाः रविवार को नाव पर सवार होकर कुछ लोग डैम में विहार कर रहे थे. इसी दौरान नाव पलट गई. नाव पलटने के बाद प्रदीप सिंह (पिता अभिमन्यु प्रसाद सिंह) नामक व्यक्ति बाहर निकल सका है. जबकि पलक कुमारी (14 वर्ष, पिता प्रदीप सिंह), शिवम कुमार (12 वर्ष, पिता प्रदीप सिंह), सीताराम यादव (पिता बासुदेव यादव), सेजल कुमारी (12 वर्ष, पिता सीताराम यादव), हर्षल कुमार (14 वर्ष, पिता सीताराम यादव), छोटी कुमारी (06 वर्ष, पिता सीताराम यादव), राहुल कुमार (16 वर्ष, पिता प्रफुल सिंह), अमित कुमार सिंह (14 वर्ष, पिता प्रफुल सिंह) अभी तक लापता हैं. नाव पर सवार लोगों धनवार थाना के खेतो गांव के बताए जा रहे हैं. नाविक को लेकर भी कुछ पता नहीं चल सका है. दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही डीसी और एसपी ने अधिकारियों को डैम भेजा है. दोनों लगातार स्थिति की पूरी जानकारी ले रहे हैं.

Last Updated : Jul 17, 2022, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.