रायपुर: बेमेतरा के बिरनपुर गांव में दो दिन पहले हुई सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ सोमवार को बंद के आह्वान का असर पूरे छ्त्तीसगढ़ में देखने को मिला. अधिकांश जिलों में प्रमुख बाजार बंद ही रहे. सड़कों पर भी हलचल कम ही रही और दोपहर में तो सन्नाटा छाया रहा. रायपुर में सुबह से विहिप, बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ता दुकानें बंद कराते रहे. बिरनपुर में युवक की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जयस्तंभ चौक समेत रायपुर के प्रमुख स्थलों पर चक्काजाम भी किया.
रायपुर में बस पर पथराव, बिरनपुर में फूंक दिया घर: छत्तीसगढ़ बंद को लेकर शासन प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा. बावजूद इसके छिटपुट घटनाएं देखने को मिलीं. रायपुर के भाटागांव के नए बस स्टैंड पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने यात्री बस पर पथराव किया, जिससे बस का शीशा चूर चूर हो गया. वहीं बेमेतरा में प्रदर्शनकारियों ने एक घर में आग लगा दिया. यहां हुए सिलेंडर ब्लास्ट में आईजी समेत कई पुलिसकर्मी घायल होने से बाल बाल बचे.
भगवा झंडा लेकर विहिप और बजरंग दल ने निकाली रैली: रायपुर, बेमेतरा, जगदलपुर, कोरिया समेत कई जगहों पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित विभिन्न संगठनों ने भगवा ध्वज लेकर रैली निकाली. भाजपा के पदाधिकारियों ने भी सड़क पर उतरे बंद का समर्थन किया और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की.
कोरबा और बिलासपुर में मिला जुला असर: कोरबा में बंद का मिला जुला असर रहा. कोरबा के साथ ही कुछ शहरों में दुकानें खुली रहीं. बिलासपुर में भी बंद का खासा असर देखने को नहीं मिला. व्यापारियों ने व्यापारिक संस्थान को बंद के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखीं, जो बाद में खोल दी गईं.
कवर्धा और मुंगेली में पसरा रहा सन्नाटा: बेमेतरा घटना को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बिरोड़ा गांव के नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया. विहिप और भाजपा साहू समाज ने बाइक रैली निकाल कर दुकानें बंद कराई. शहर के चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात थी तो वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में बैरिकेड्स लगाए गए थे. मुंगेली में भी सुबह से जिले के सभी विकासखंडों की दुकानें बंद ही रहीं.
जीपीएम में चेंबर ऑफ कॉमर्स का मिला समर्थन: गौरेला पेंड्रा मरवाही में छत्तीसगढ़ बंद को चैंबर ऑफ कॉमर्स का भी समर्थन मिला. सुबह से ही शहरी क्षेत्रों में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी. बलरामपुर में भी ज्यादातर दुकानें बंद रहीं और चौक चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा. राजनांदगांव शहर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य संगठनों के सदस्यों ने शहर के अलग अलग क्षेत्रों में पहुंचकर खुली दुकानों को बंद कराया.
सर्व हिंदू समाज ने की आरोपियों को सजा देने की मांग: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में बंद का खासा प्रभाव नहीं दिखा. सर्व हिंदू समाज ने मनेंद्रगढ़ की दुकानों को बंद कराया. शांतिपूर्वक बंद के दौरान व्यापारियों ने सर्व हिंदू समाज का समर्थन किया. इस दौरान सर्व हिंदू समाज ने घटना के आरोपियों को सजा देने की मांग की.