ETV Bharat / bharat

तीसरी बार CM केजरीवाल को ED का समन, 3 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया, जानें पूरा मामला

Delhi Liquor Scam: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने तीसरी बार समन भेजकर 3 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. जांच एजेंसी दिल्ली शराब घोटाले के मामले में उनसे सवाल-जवाब करना चाहती है. इससे पहले दो बार समन जारी होने के बाद भी केजरीवाल पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए.

D
D
author img

By PTI

Published : Dec 22, 2023, 9:09 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 10:28 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. शुक्रवार शाम प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तीसरी बार CM को पूछताछ के लिए समन भेजा है. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि ED ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 3 जनवरी को पूछताछ के लिए नया समन जारी किया.

  • VIDEO | "Everyone knows that Arvind Kejriwal is in vipassana since December 19, then who was served the summons? This entire case is politically motivated, and the script is written in BJP office," says AAP spokesperson @PKakkar_.

    The Enforcement Directorate has issued a third… pic.twitter.com/SguslYCzJp

    — Press Trust of India (@PTI_News) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले जांच एजेंसी दो बार समन जारी कर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 2 नवंबर और 21 दिसंबर को एजेंसी के सामने पेश का नोटिस जारी कर चुकी है. दोनों ही बार उन्होंने जाने से इनकार कर दिया था. फिलहाल मुख्यमंत्री 10 दिनों के विपश्यना पर गए हैं. दूसरे समन पर गवाही देने से इनकार करते हुए केजरीवाल ने मामले के जांच अधिकारी को लिखा था कि उनके खिलाफ व्यक्तिगत उपस्थिति के लिए जारी किया गया नोटिस "कानून के अनुरूप नहीं था" और इसे वापस लिया जाना चाहिए. इस मामले में ही CBI अरविंद केजरीवाल से अप्रैल में लंबी पूछताछ कर चुकी है.

  • VIDEO | "On the first ED summon, (Arvind Kejriwal) made the excuse that I am the star campaigner and have to go for elections, in which (AAP) for votes less than NOTA. On the second notice, he said that he is going for Vipassana. Now, the third summon of ED has gone. If no bribe… pic.twitter.com/jwcypRV5L3

    — Press Trust of India (@PTI_News) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल ने ईडी के समन का भेजा जवाब, समन को बताया गैर-कानूनी और राजनीति से प्रेरित

सिसोदिया और संजय सिंह की जेल में मनेगा नया सालः इसी मामले में AAP के दो बड़े नेता दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह इस वक्त जेल में है. आज ही सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को कोर्ट ने 19 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया. वहीं, संजय सिंह की जामनत याचिका को खारिज कर दिया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री फरवरी से तिहाड़ जेल में हैं. उनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो चुकी है. इससे पहले निचली अदालत में भी 6 बार जमानत के लिए याचिका लगाए थे, लेकिन वह सभी खारिज हो चुकी है.

  • VIDEO | "Arvind Kejriwal knows that he is culprit, he is aware of the fact that he has no answers to ED's questions. He knows that Delhi government incurred losses and capitalists made billions of rupees," says BJP leader @mssirsa on ED issuing a third summons to Delhi CM in the… pic.twitter.com/MrMqaYAu4q

    — Press Trust of India (@PTI_News) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः शराब घोटाला मामले में ED के समन को नजरअंदाज कर CM केजरीवाल विपश्यना के लिए हुए रवाना

नई दिल्लीः दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. शुक्रवार शाम प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तीसरी बार CM को पूछताछ के लिए समन भेजा है. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि ED ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 3 जनवरी को पूछताछ के लिए नया समन जारी किया.

  • VIDEO | "Everyone knows that Arvind Kejriwal is in vipassana since December 19, then who was served the summons? This entire case is politically motivated, and the script is written in BJP office," says AAP spokesperson @PKakkar_.

    The Enforcement Directorate has issued a third… pic.twitter.com/SguslYCzJp

    — Press Trust of India (@PTI_News) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले जांच एजेंसी दो बार समन जारी कर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 2 नवंबर और 21 दिसंबर को एजेंसी के सामने पेश का नोटिस जारी कर चुकी है. दोनों ही बार उन्होंने जाने से इनकार कर दिया था. फिलहाल मुख्यमंत्री 10 दिनों के विपश्यना पर गए हैं. दूसरे समन पर गवाही देने से इनकार करते हुए केजरीवाल ने मामले के जांच अधिकारी को लिखा था कि उनके खिलाफ व्यक्तिगत उपस्थिति के लिए जारी किया गया नोटिस "कानून के अनुरूप नहीं था" और इसे वापस लिया जाना चाहिए. इस मामले में ही CBI अरविंद केजरीवाल से अप्रैल में लंबी पूछताछ कर चुकी है.

  • VIDEO | "On the first ED summon, (Arvind Kejriwal) made the excuse that I am the star campaigner and have to go for elections, in which (AAP) for votes less than NOTA. On the second notice, he said that he is going for Vipassana. Now, the third summon of ED has gone. If no bribe… pic.twitter.com/jwcypRV5L3

    — Press Trust of India (@PTI_News) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल ने ईडी के समन का भेजा जवाब, समन को बताया गैर-कानूनी और राजनीति से प्रेरित

सिसोदिया और संजय सिंह की जेल में मनेगा नया सालः इसी मामले में AAP के दो बड़े नेता दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह इस वक्त जेल में है. आज ही सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को कोर्ट ने 19 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया. वहीं, संजय सिंह की जामनत याचिका को खारिज कर दिया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री फरवरी से तिहाड़ जेल में हैं. उनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो चुकी है. इससे पहले निचली अदालत में भी 6 बार जमानत के लिए याचिका लगाए थे, लेकिन वह सभी खारिज हो चुकी है.

  • VIDEO | "Arvind Kejriwal knows that he is culprit, he is aware of the fact that he has no answers to ED's questions. He knows that Delhi government incurred losses and capitalists made billions of rupees," says BJP leader @mssirsa on ED issuing a third summons to Delhi CM in the… pic.twitter.com/MrMqaYAu4q

    — Press Trust of India (@PTI_News) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः शराब घोटाला मामले में ED के समन को नजरअंदाज कर CM केजरीवाल विपश्यना के लिए हुए रवाना

Last Updated : Dec 22, 2023, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.