दुमकाः 09 सितंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने फिर से बार बुलाया है. ये तीसरी बार है जब सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का नोटिस मिला है. इसको लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अगर इसे अवॉयड करेंगे तो स्थिति खराब होगी और जाएंगे तो भी स्थिति खराब होगी.
इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का तीसरा समन जारी, 9 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आगामी 09 सितंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने फिर से बुलाया है. हालांकि इस मामले में वह सुप्रीम कोर्ट गए हैं लेकिन यह तिथि उनके लिए गलत होने वाला है. अगर वे ईडी के पास जाने से अवॉयड करेंगे तो स्थिति खराब होगी और अगर जाएंगे तब भी स्थिति खराब होगी.
दो बार किया जा चुका है समनः इससे पहले ईडी ने रांची जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए पहली बार 14 अगस्त को बुलाया था लेकिन मुख्यमंत्री पहले समन पर उपस्थित नहीं हुए. इस दौरान उन्होंने एक पत्र ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा को भेजा था. जिसमें उन्होंने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कानून की शरण में जाने की बात कही थी. वहीं ईडी से समन वापस लेने की मांग की थी. जिसके बाद ईडी ने भी सीएम को जवाबी पत्र भेजते हुए दूसरा समन भेज दिया था, जिसमें उन्हें 24 अगस्त को आने को कहा गया था. लेकिन उस दिन भी सीएम उपस्थित नहीं हुए और उन्होंने इस मामले में राहत पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
हेमंत सरकार पर साधा जमकर निशानाः सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर से हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार के लिए है. उन्होंने कहा कि खनिज संपदा की लूट हो रही है, लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब है. जनता इनसे ऊब चुकी है और इस सरकार को सबक सिखाने का मन बना लिया है. सांसद ने दावा किया कि झारखंड में जब भी चुनाव होंगे भाजपा आजसू एनडीए गठबंधन दो तिहाई बहुमत से सरकार में आएगी और आगामी लोकसभा चुनाव में 14 की 14 सीट एनडीए गठबंधन को प्राप्त होगा.
भाजपा की संकल्प यात्रा को लेकर दिया बयानः सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में संकल्प यात्रा चल रही है उसका जनता को व्यापक समर्थन मिल रहा है, अभी कोई चुनावी मौसम नहीं है फिर भी बाबूलाल मरांडी सभी 81 सीटों के लिये संकल्प यात्रा पर निकले हैं. सभी जगह लोगों की अपार भीड़ उमड़ रही है. लोग भाजपा नेताओं को सुनने और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जानने के लिए आ रहे हैंं.
बासुकीनाथ स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर का किया उद्घाटनः भाजपा सांसद निशिकांत दुबे शुक्रवार को दुमका बासुकीनाथ स्टेशन पर बने पहले रिजर्वेशन काउंटर का उद्घाटन किया. इस काउंटर से सबसे पहला रिजर्वेशन भी उन्होंने कराया और जसीडीह से दिल्ली के लिए टिकट कटवाया. उन्होंने कहा कि काफी दिनों से इसकी डिमांड की जा रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह उपहार क्षेत्र की जनता को दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनता से जुड़े सभी विकास कार्यों की गति दी है. इस वजह से केंद्र सरकार के प्रति लोगों का काफी विश्वास बढ़ा है और निश्चित रूप से इसका फायदा आने वाले दिनों में मिलेगा.