नई दिल्ली: दिल्ली में शराब घोटाले की जांच कर रही ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथा समन भेजा है. इससे पहले भेजे गए तीसरे समन पर भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए थे. उन्होंने अपनी लीगल टीम से समन का जवाब भेजा था. अब ईडी ने चौथा समन भेजकर 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल 18, 19 और 20 जनवरी को गोवा जा रहे हैं. इसलिए पूरी संभावना है कि ईडी द्वारा भेजे गए चौथे समन पर भी केजरीवाल पूछताछ के लिए ईडी मुख्यालय न जाएं. केजरीवाल का गोवा दौरा लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र तैयारियों से जुड़ा है. गोवा में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इससे पहले 11 और 12 जनवरी के लिए केजरीवाल का गोवा दौरा प्रस्तावित था, लेकिन प्रस्तावित दौरा गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों से जुड़ी मीटिंग के कारण कैंसल हो गया था.
शराब घोटाले में अभी तक ईडी द्वारा भेजे गए समन को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि केजरीवाल ईडी की जांच में सहयोग करने को तैयार है. लेकिन ईडी का नोटिस गैर क़ानूनी है. इनकी नीयत केजरीवाल को गिरफ़्तार करने की है. ये केजरीवाल को चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं. ठीक चुनाव के पहले ही नोटिस क्यों? वहीं ईडी सूत्रों के अनुसार शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की अक्टूबर में हुई गिरफ्तारी के बाद से ईडी को इसमें पुख्ता सबूत मिले हैं. जिस आधार पर पहली बार ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन भेज कर पहली बार 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन अरविंद केजरीवाल तब भी नहीं गए थे.
ये भी पढ़ें : AAP का भाजपा पर बड़ा आरोप, कहा- गरीबों की झुग्गियों को तोड़ उन्हें कर रही बेघर
तब भी अरविंद केजरीवाल ने समन के बदले ईडी को पत्र लिखकर पूछा था कि उन्हें पहले यह जानकारी दी जाए कि किस कानून के तहत उन्हें समन भेजा गया है? प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी ने इस संबंध में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है और तीसरी बार समन भेज कर केजरीवाल को आज पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी ने जब तीसरा समन भेजा था तब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपश्यना के लिए पंजाब गए हुए थे.
बता दें कि इससे पहले गत वर्ष अप्रैल में दिल्ली शराब घोटाले में ही अरविंद केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. अब ईडी ने लगातार चार बार समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए 18 जनवरी को मुख्यालय बुलाया था. ईडी ने पहली बार नोटिस जारी कर 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था. फिर उसके बाद दूसरा समन जारी कर 21 दिसंबर को और तीसरी बार समन भेज कर 3 जनवरी को बुलाया था.
ये भी पढ़ें: जेल में रहकर दूसरी बार सदन पहुंचे संजय सिंह, राज्यसभा में AAP की पहली महिला सांसद बनीं स्वाति मालीवाल