ETV Bharat / bharat

ED ने कंस्ट्रक्शन कारोबारी अविनाश भोसले की 4 करोड़ की संपत्ति की कुर्क, मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला - money laundering

ED ने FEMA के तहत कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के पुणे के मशहूर कंस्ट्रक्शन कारोबारी अविनाश भोसले की 4 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. कार्रवाई को अस्थाई रूप से किया गया है.

ed seizes asset FEMA,Money Laundering
प्रवर्तन निदेशालय
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 4:48 PM IST

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग केस (Money Laundering) में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुणे के मशहूर कंस्ट्रक्शन कारोबारी अविनाश भोसले एबीएस (अविनाश भोसले इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड) की 4 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की. हालांकि ये कार्रवाई अस्थाई रूप से की गई है.

बताते चलें कि 21 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने कारोबारी भोसले और उनके परिवार के सदस्यों की 40 करोड़ 34 लाख रुपए के करीब की संपत्ति जब्त कर ली थी. कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (Foreign Exchange Management Act- FEMA) 1999 के तहत यह कार्रवाई की गई थी.

ED ने यह कार्रवाई भोसले और उनके परिवार द्वारा दुबई की रोशडेल एसोसिएट्स लिमिटेड (Rochdale Associates Ltd, Dubai) की विदेशी सिक्योरिटी खरीदने के लिए की थी. यह FEMA का उल्लंघन है. ये संपत्तियां फेमा के उल्लंघन से विदेशों में जमा की गई सिक्योरिटी के बराबर मूल्य की थीं.

दरअसल, पिछले कुछ महीनों से अविनाश भोसले ईडी के राडार पर थे और उनकी जांच शुरू थी. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उन पर केस दर्ज किया गया था. ईडी की ओर से अविनाश भोसले के पुणे और मुंबई की संपत्तियों पर छापे भी मारे गए थे. दो बार उनसे पूछताछ हुई थी. हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था.

पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग केस: समन के बावजूद ईडी के सामने पेश नहीं हुए अनिल देशमुख

अविनाश भोसले कृषि राज्यमंत्री विश्वजीत कदम के ससुर हैं. महाविकास आघाड़ी सरकार में अविनाश भोसले की अच्छी पैठ समझी जाती है. पुणे और मुंबई के कंस्ट्रक्शन उद्योग में अविनाश भोसले का ऊंचा नाम है. देश भर में इनकी कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर फील्ड में फैली हुई है.

जानें अविनाश भोसले के बारे में

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के संगमनेर शहर से अविनाश भोसले रोजगार की तलाश में पुणे आए थे. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक रिक्शा चालक के रूप में की. पुणे के रास्ता पेठ इलाके में भाड़े के घर में रहते हुए अविनाश भोसले ने धीरे-धीरे रिक्शा भाड़े से चलवाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे इनकी पहचान कंस्ट्रक्शन उद्योग से जुड़े लोगों और कॉन्ट्रैक्टरों से हुई. इसके बाद अविनाश भोसले ने रास्ते बनाने का छोटा-मोटा ठेका लेना शुरू किया.

इसके बाद ये कंस्ट्रक्शन के धंधे में घुसे और आज करोड़ों रुपए के एबीआईएल (ABIL) ग्रुप के मालिक हैं. कुछ दिनों पहले दक्षिण मुंबई के पॉश इलाके में इनकी एबी’ज रियलकॉन एलएलपी नाम की कंपनी ने 103 करोड़ 80 लाख रुपए में एक संपत्ति खरीदी थी.

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग केस (Money Laundering) में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुणे के मशहूर कंस्ट्रक्शन कारोबारी अविनाश भोसले एबीएस (अविनाश भोसले इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड) की 4 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की. हालांकि ये कार्रवाई अस्थाई रूप से की गई है.

बताते चलें कि 21 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने कारोबारी भोसले और उनके परिवार के सदस्यों की 40 करोड़ 34 लाख रुपए के करीब की संपत्ति जब्त कर ली थी. कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (Foreign Exchange Management Act- FEMA) 1999 के तहत यह कार्रवाई की गई थी.

ED ने यह कार्रवाई भोसले और उनके परिवार द्वारा दुबई की रोशडेल एसोसिएट्स लिमिटेड (Rochdale Associates Ltd, Dubai) की विदेशी सिक्योरिटी खरीदने के लिए की थी. यह FEMA का उल्लंघन है. ये संपत्तियां फेमा के उल्लंघन से विदेशों में जमा की गई सिक्योरिटी के बराबर मूल्य की थीं.

दरअसल, पिछले कुछ महीनों से अविनाश भोसले ईडी के राडार पर थे और उनकी जांच शुरू थी. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उन पर केस दर्ज किया गया था. ईडी की ओर से अविनाश भोसले के पुणे और मुंबई की संपत्तियों पर छापे भी मारे गए थे. दो बार उनसे पूछताछ हुई थी. हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था.

पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग केस: समन के बावजूद ईडी के सामने पेश नहीं हुए अनिल देशमुख

अविनाश भोसले कृषि राज्यमंत्री विश्वजीत कदम के ससुर हैं. महाविकास आघाड़ी सरकार में अविनाश भोसले की अच्छी पैठ समझी जाती है. पुणे और मुंबई के कंस्ट्रक्शन उद्योग में अविनाश भोसले का ऊंचा नाम है. देश भर में इनकी कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर फील्ड में फैली हुई है.

जानें अविनाश भोसले के बारे में

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के संगमनेर शहर से अविनाश भोसले रोजगार की तलाश में पुणे आए थे. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक रिक्शा चालक के रूप में की. पुणे के रास्ता पेठ इलाके में भाड़े के घर में रहते हुए अविनाश भोसले ने धीरे-धीरे रिक्शा भाड़े से चलवाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे इनकी पहचान कंस्ट्रक्शन उद्योग से जुड़े लोगों और कॉन्ट्रैक्टरों से हुई. इसके बाद अविनाश भोसले ने रास्ते बनाने का छोटा-मोटा ठेका लेना शुरू किया.

इसके बाद ये कंस्ट्रक्शन के धंधे में घुसे और आज करोड़ों रुपए के एबीआईएल (ABIL) ग्रुप के मालिक हैं. कुछ दिनों पहले दक्षिण मुंबई के पॉश इलाके में इनकी एबी’ज रियलकॉन एलएलपी नाम की कंपनी ने 103 करोड़ 80 लाख रुपए में एक संपत्ति खरीदी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.