मुंबई : शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Shiv Sena president Uddhav Thackeray) ने रविवार को कहा कि पार्टी के नेता संजय राउत पर ईडी की कार्रवाई पार्टी को खत्म करने के 'षड्यंत्र' का हिस्सा है. ठाकरे आज यहां अपने आवास 'मातोश्री' में ठाणे जिले के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. आज ही ईडी ने धनशोधन की जांच के सिलसिले में राउत के घर पर छापेमारी की, फिर उन्हें हिरासत में लिया.
शिवसेना प्रमुख ने कटाक्ष करते हुए कहा, 'ईडी के 'मेहमान' संजय राउत के घर पहुंचे हैं. उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. यह साजिश है? शिवसेना हिंदुओं और मराठी लोगों को ताकत देती है और इसलिए यह पार्टी को खत्म करने का षड्यंत्र है.' ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने जिन लोगों की राजनीतिक रूप से आगे बढ़ने में मदद की, वे अब पाला बदल रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'अर्जुन खोतकर (बागी खेमे में शामिल हुए पूर्व मंत्री) ने कम से कम यह तो स्वीकार किया कि वह दबाव में विद्रोह कर रहे हैं. (शिवसेना के दिवंगत नेता) आनंद दिघे को जब दो साल की कैद हुई थी, तो उन्होंने शिव सैनिकों को दिखाया था कि वफादारी क्या होती है.' ठाकरे ने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुंबई के बारे में अपनी टिप्पणी के जरिए मराठियों और महाराष्ट्र का अपमान किया. शिवसेना प्रमुख ने कहा, 'उन्हें कोल्हापुरी चप्पल दिखानी होगी.' कोश्यारी ने शुक्रवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा था, 'मैं यहां के लोगों को बताना चाहता हूं कि अगर गुजरातियों और राजस्थानियों को महाराष्ट्र, खासतौर पर मुंबई व ठाणे से हटा दिया जाए, तो आपके पास पैसे नहीं रहेंगे और न ही मुंबई वित्तीय राजधानी बनी रह पाएगी.'
पढ़ें- ED ने 9 घंटे पूछताछ के बाद संजय राउत को हिरासत में लिया, बोले-झुकूंगा नहीं