मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद देशमुख देश से बाहर नहीं जा सकते हैं. ईडी ने यह लुकआउट नोटिस 100 करोड़ रुपए की वसूली के आरोप के मामले में जारी किया है.
ईडी द्वारा लुकआउट नोटिस जारी किए जाने के बाद से देश भर के सभी एयरपोर्ट के इसकी जानकारी दे दी गई है. बता दें कि वसूली के आरोपों के बाद अनिल देशमुख को गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था. ईडी द्वारा देशमुख को देश छोड़ने से रोकने के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. ईडी द्वारा अनिल देशमुख को अब तक पांच बार समन भिजवाया जा चुका है लेकिन वो पेश नहीं हुए हैं. वहीं पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में उन्हें अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के वकील और CBI के SI की हिरासत बढ़ी
बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने 100 करोड़ रुपए की वसूली के लिए पुलिस अधिकारियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगया है. इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है. दूसरी ओर ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में ईडी ने देशमुख के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी.