ETV Bharat / bharat

WB Teachers Recruitment Scam : ईडी में अभिनेत्री सायोनी से हुई 11 घंटे की लंबी पूछताछ, हुए कई खुलासे - सायोनी से लंबी पूछताछ

पश्चिम बंगाल में कथित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में एक नया मोड़ आया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री से नेता बनीं सायोनी घोष से लंबी पूछताछ की. छानबीन में ब्यूटी पार्लर की मालकिन का नाम उजागर हुआ है.

Etv BharatED asks actress Saayoni Ghosh about luxury car gifted by job scam accused Kuntal Ghosh in lengthy interrogation
Etv Bप. बंगाल में फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सायोनी से लंबी पूछताछ, आया नया मोड़harat
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 1:40 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 1:54 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कथित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले की जांच में जुटी ईडी इस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. इस मामले में जांच एजेंसी ने अभिनेत्री से नेता बनीं सायोनी घोष से लंबी पूछताछ की. इस दौरान कई खुलासे हुए. जानकारी के अनुसार टीएमसी से निष्कासित युवा नेता कुंतल घोष ने टॉलीवुड अभिनेता बोनी सेनगुप्ता को एक एक्सयूवी कार उपहार में दी. वहीं, अब एक और जानकारी सामने आई है. कुंतल घोष के घर से जब्त दस्तावेजों की जांच के बाद जांचकर्ताओं को पता चला कि कुंतल ने टॉलीवुड अभिनेत्री और युवा नेता सायोनी घोष को एक एक्सयूवी कार भी उपहार में दी थी.

पता चला है कि सायोनी को कभी-कभी उस कार में यात्रा करते देखा जाता था. सायोनी से साढ़े 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई. उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जांचकर्ताओं को पता चला है कि अभिनेत्री ने कुंतल घोष को उनकी गिरफ्तारी के बाद उपहार में दी गई कार लौटा दी थी.

ईडी के जांच अधिकारियों ने शुक्रवार को पूछताछ के दौरान सायोनी घोष से इस संबंध में कई सवाल पूछे. ईडी के अधिकारी इस बात का जवाब मांग रहे हैं कि कुंतल घोष ने उन्हें यह शानदार कार उपहार में क्यों दी? कुंतल ने शोरूम से गुमनाम रूप से यह कार क्यों खरीदी? कुंतल उस कार की ईएमआई क्यों भरता था?

पता चला है कि ईडी सायोनी घोष द्वारा अधिकारियों को दिए गए जवाबों से संतुष्ट नहीं हैं. इससे पहले जांचकर्ताओं को कुंतल घोष और टॉलीवुड अभिनेता बोनी सेनगुप्ता के बीच भी संबंध के बारे में जानकारी मिली थी. इसके अलावा, यह पता चला है कि कुंतल घोष ने बोनी सेनगुप्ता को एक शानदार कार गिफ्ट की थी. बाद में बोनी ने कार के पैसे लौटा दिए. कुंतल ने दक्षिण कोलकाता के एक ब्यूटी पार्लर की मालकिन सोमा चक्रवर्ती के खाते में भी लाखों रुपये ट्रांसफर किये थे.

ये भी पढ़ें- WB Teacher Recruitment Scam: ED ने सायोनी घोष को पांच जुलाई को फिर किया तलब

मूल रूप से ईडी के जांचकर्ता उस पैसे का स्रोत जानना चाह रहे हैं जो कुंतल घोष ने दक्षिण कोलकाता में एक ब्यूटी पार्लर की मालकिन सोमा चक्रवर्ती के खाते में ट्रांसफर किया था. शुक्रवार सुबह से ही सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर और अंदर बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी तैनात की गईं. बिधाननगर कमिश्नरेट के पुलिसकर्मी अभी भी सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर हैं. इनमें विधाननगर कमिश्नरेट की महिला पुलिसकर्मी भी हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि गुरुवार से सायोनी घोष से संपर्क नहीं हो पाया है. खबर सामने आई कि सायोनी घोष से पार्टी के नेताओं की बातचीत नहीं हो पा रही है. हालांकि, शुक्रवार सुबह ईडी के समन के बाद सायोनी सीजीओ कॉम्प्लेक्स गईं.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कथित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले की जांच में जुटी ईडी इस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. इस मामले में जांच एजेंसी ने अभिनेत्री से नेता बनीं सायोनी घोष से लंबी पूछताछ की. इस दौरान कई खुलासे हुए. जानकारी के अनुसार टीएमसी से निष्कासित युवा नेता कुंतल घोष ने टॉलीवुड अभिनेता बोनी सेनगुप्ता को एक एक्सयूवी कार उपहार में दी. वहीं, अब एक और जानकारी सामने आई है. कुंतल घोष के घर से जब्त दस्तावेजों की जांच के बाद जांचकर्ताओं को पता चला कि कुंतल ने टॉलीवुड अभिनेत्री और युवा नेता सायोनी घोष को एक एक्सयूवी कार भी उपहार में दी थी.

पता चला है कि सायोनी को कभी-कभी उस कार में यात्रा करते देखा जाता था. सायोनी से साढ़े 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई. उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जांचकर्ताओं को पता चला है कि अभिनेत्री ने कुंतल घोष को उनकी गिरफ्तारी के बाद उपहार में दी गई कार लौटा दी थी.

ईडी के जांच अधिकारियों ने शुक्रवार को पूछताछ के दौरान सायोनी घोष से इस संबंध में कई सवाल पूछे. ईडी के अधिकारी इस बात का जवाब मांग रहे हैं कि कुंतल घोष ने उन्हें यह शानदार कार उपहार में क्यों दी? कुंतल ने शोरूम से गुमनाम रूप से यह कार क्यों खरीदी? कुंतल उस कार की ईएमआई क्यों भरता था?

पता चला है कि ईडी सायोनी घोष द्वारा अधिकारियों को दिए गए जवाबों से संतुष्ट नहीं हैं. इससे पहले जांचकर्ताओं को कुंतल घोष और टॉलीवुड अभिनेता बोनी सेनगुप्ता के बीच भी संबंध के बारे में जानकारी मिली थी. इसके अलावा, यह पता चला है कि कुंतल घोष ने बोनी सेनगुप्ता को एक शानदार कार गिफ्ट की थी. बाद में बोनी ने कार के पैसे लौटा दिए. कुंतल ने दक्षिण कोलकाता के एक ब्यूटी पार्लर की मालकिन सोमा चक्रवर्ती के खाते में भी लाखों रुपये ट्रांसफर किये थे.

ये भी पढ़ें- WB Teacher Recruitment Scam: ED ने सायोनी घोष को पांच जुलाई को फिर किया तलब

मूल रूप से ईडी के जांचकर्ता उस पैसे का स्रोत जानना चाह रहे हैं जो कुंतल घोष ने दक्षिण कोलकाता में एक ब्यूटी पार्लर की मालकिन सोमा चक्रवर्ती के खाते में ट्रांसफर किया था. शुक्रवार सुबह से ही सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर और अंदर बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी तैनात की गईं. बिधाननगर कमिश्नरेट के पुलिसकर्मी अभी भी सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर हैं. इनमें विधाननगर कमिश्नरेट की महिला पुलिसकर्मी भी हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि गुरुवार से सायोनी घोष से संपर्क नहीं हो पाया है. खबर सामने आई कि सायोनी घोष से पार्टी के नेताओं की बातचीत नहीं हो पा रही है. हालांकि, शुक्रवार सुबह ईडी के समन के बाद सायोनी सीजीओ कॉम्प्लेक्स गईं.

Last Updated : Jul 1, 2023, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.