नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन के दो करीबियों को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान अंकुश जैन एवं वैभव जैन के रूप में की गई है. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर दर्ज मामले में इनकी गिरफ्तारी हुई है. दोनों से इस मामले को लेकर अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने पहले मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था. इस मामले में रिमांड पर कई दिनों तक चली पूछताछ के बाद उन्हें अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सत्येन्द्र जैन के कुछ करीबियों के घर छापेमारी की थी. इस दौरान उन्होंने काफी मात्रा में नकदी एवं सोना बरामद किया था. जिन लोगों के घर छापेमारी हुई थी, वह सत्येन्द्र जैन के करीबी बताये गए हैं.
जानकारी के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में इन दोनों पर सत्येंद्र जैन के साथ मिलीभगत का आरोप है. हालांकि अभी इसे लेकर प्रवर्तन निदेशालय स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कह रहा है.