पटना/आराः बिहार के आरा में ईडी ने जदयू एमएलसी राधा चरण साह को गिरफ्तार (Radhacharan Sah Arrested) कर लिया है. बुधवार को ईडी ने यह कार्रवाई की है. सूत्रों के अनुसार आरा में फार्म हाउस से MLC की गिरफ्तारी की गई है. इसके बाद देर शाम MLC को पटना लाया गया है.
ये भी पढ़ें - 'विरोध करने वालों के घर पर ED-CBI को भेज देती है BJP', राधा चरण साह के ठिकानों पर छापेमारी से भड़के JDU के नेता
कई ठिकानों पर छापेमारीः बताया जा रहा है कि JDU MLC राधाचरण साह की गिरफ्तारी अवैध अकूत संपत्ति मामले में हुई है. राधा चरण साह को लम्बी पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने की. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत की गई है. बता दें कि राधा चरण साह के पटना और आरा सहित एक दर्जन ठिकानों पर बुधवार की सुबह से छापेमारी चल रही थी.
"पीएमएलए एक्ट के तहत राधा चरण साह को ईडी ने गिरफ्तार किया है. ईडी ने गिरफ्तार करने के बाद पटना लेकर चली गई है." -प्रमोद कुमार, एसपी, भोजपुर
अकूत सम्पति का मामलाः बालू के अवैध कारोबार सहित अवैध तरीके से अकूत सम्पति बनाने का मामला है. इससे पहले भी इनकम टैक्स और ईडी उनके ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. पिछले दिनों ईडी ने राधा चरण साह और उनके बेटे कन्हैया को नोटिस देकर पटना ऑफिस में पूछताछ की थी. गिरफ़्तारी के बाद जेडीयू एमएलसी ने अपनी तबियत खराब होने की बात कही है. मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है.
आईटी और ईडी की कार्रवाई: आय से अधिक संपत्ति मामले में जेडीयू एमएलसी के आवास पर कई बार आईटी और ईडी की छापेमारी हुई है. इसी साल पांच जून और सात फरवरी को एमएलसी के कई ठिकाने पर छापा मारा गया था. दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड और उड़ीसा स्थित दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ ईडी की कार्रवाई हुई थी.
कभी जलेबी बेचते थे राधा चरण साह : बताया जाता है कि कभी आरा स्टेशन के बाहर अपनी छोटी सी दुकान में राधाचरण साह जलेबी बेचने का काम करते थे. आज यह होटल और रिसोर्ट के मालिक हैं. आठवीं पास राधा चरण अकूत संपत्ति के मालिक बन बैठे हैं. उन पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है. वह बालू के कारोबार से भी जुड़े हुए हैं और उसी से उन्होंने काला धन कमाया.