ETV Bharat / bharat

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों पर चुनाव आयोग की आज अहम बैठक - चुनाव आयोग

चुनाव आयोग की इस बैठक में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और केरल के विधानसभा चुनावों की तारीखों पर चर्चा होगी. ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव आयोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को अप्रैल से मई के बीच में कराएगा.

upcoming assembly elections
11 बजे शुरू होगी बैठक
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 9:55 AM IST

नई दिल्ली : पांच राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग आज अहम बैठक करने जा रहा है. इस बैठक में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारिखों पर अंतिम मुहर लग सकती है. जानकारी मिली है कि यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी.

चुनाव आयोग की इस बैठक में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और केरल के विधानसभा चुनावों की तारीखों पर चर्चा होगी. ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव आयोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को अप्रैल से मई के बीच में कराएगा.

डालें एक नजर

पश्चिम बंगाल: इस बार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव काफी रोचक होगा. राज्य में विधानसभा की 294 सीटें हैं. राज्य में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार है. टीएमसी का दावा है कि एक बार फिर वो सत्ता पर काबिज होगी. वहीं, बीजेपी टीएमसी को सत्ता से बेदखल करने का दावा कर रही है. टीएमसी और बीजेपी अकेले मैदान में उतरी हुई है. वहीं कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे.

तमिलनाडु : तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटे हैं. मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में सत्ताधारी एआईएडीएमके लगातार धुआंधार कैंपेन कर पांच साल की अपनी उपब्धियां गिना रही है. दूसरी तरफ, विपक्षी डीएमके-कांग्रेस गठबंधन आक्रामक तेवर अपनाकर सत्ताधारी एआईएडीएमके पर हमला बोल रही है. ऐसा पहली बार है जब राज्य की सत्ता में वर्षों तक राज करने वाले करूणानिधि और जे. जयललिता के बिना यह चुनाव लड़ा जाएगा. बीजेपी, एआईएडीएमके के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी.

पुडुचेरी: पुडुचेरी में विधानसभा की कुल 30 सीटे हैं. सोमवार को ही पुडुचेरी में बड़ी सियासी घटना देखने को मिली. सोमवार को पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने सदन में विश्वासमत खो दिया. विश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले मुख्यमंत्री नारायणसामी के इस्तीफे के कारण सोमवार को पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार गिर गई. हाल ही में कई कांग्रेस विधायकों और बाहर से समर्थन दे रहे डीएमके के एक विधायक के इस्तीफे के कारण केन्द्र शासित प्रदेश की सरकार अल्पमत में आ गई थी.

असम: असम में विधानसभा की कुल 126 सीटें हैं. फिलहाल यहां बीजेपी की सरकार है, जिसका नेतृत्व सर्बानंद सोनेवाल कर रहे हैं. कांग्रेस इस चुनाव में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ), सीपीआई, सीपीआईएम, सीपीआईएमएल और आंचलिक गण मोर्चा के साथ गठबंधन करेगी.

पढ़ें: दिल्ली दंगा : एक साल पुराना जख्म, 1818 गिरफ्तार

केरल: केरल में विधानसभा की 140 सीटे हैं. पिछले विधानसबा चुनाव में एलडीएफ ने 83 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यूडीएफ ने 47 सीटों पर जीतने में कामयाबी हासिल की थी. वहीं बीजेपी भी एक सीट पर जीतन में कामयाब हुई थी. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने 98 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.

नई दिल्ली : पांच राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग आज अहम बैठक करने जा रहा है. इस बैठक में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारिखों पर अंतिम मुहर लग सकती है. जानकारी मिली है कि यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी.

चुनाव आयोग की इस बैठक में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और केरल के विधानसभा चुनावों की तारीखों पर चर्चा होगी. ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव आयोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को अप्रैल से मई के बीच में कराएगा.

डालें एक नजर

पश्चिम बंगाल: इस बार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव काफी रोचक होगा. राज्य में विधानसभा की 294 सीटें हैं. राज्य में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार है. टीएमसी का दावा है कि एक बार फिर वो सत्ता पर काबिज होगी. वहीं, बीजेपी टीएमसी को सत्ता से बेदखल करने का दावा कर रही है. टीएमसी और बीजेपी अकेले मैदान में उतरी हुई है. वहीं कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे.

तमिलनाडु : तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटे हैं. मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में सत्ताधारी एआईएडीएमके लगातार धुआंधार कैंपेन कर पांच साल की अपनी उपब्धियां गिना रही है. दूसरी तरफ, विपक्षी डीएमके-कांग्रेस गठबंधन आक्रामक तेवर अपनाकर सत्ताधारी एआईएडीएमके पर हमला बोल रही है. ऐसा पहली बार है जब राज्य की सत्ता में वर्षों तक राज करने वाले करूणानिधि और जे. जयललिता के बिना यह चुनाव लड़ा जाएगा. बीजेपी, एआईएडीएमके के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी.

पुडुचेरी: पुडुचेरी में विधानसभा की कुल 30 सीटे हैं. सोमवार को ही पुडुचेरी में बड़ी सियासी घटना देखने को मिली. सोमवार को पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने सदन में विश्वासमत खो दिया. विश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले मुख्यमंत्री नारायणसामी के इस्तीफे के कारण सोमवार को पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार गिर गई. हाल ही में कई कांग्रेस विधायकों और बाहर से समर्थन दे रहे डीएमके के एक विधायक के इस्तीफे के कारण केन्द्र शासित प्रदेश की सरकार अल्पमत में आ गई थी.

असम: असम में विधानसभा की कुल 126 सीटें हैं. फिलहाल यहां बीजेपी की सरकार है, जिसका नेतृत्व सर्बानंद सोनेवाल कर रहे हैं. कांग्रेस इस चुनाव में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ), सीपीआई, सीपीआईएम, सीपीआईएमएल और आंचलिक गण मोर्चा के साथ गठबंधन करेगी.

पढ़ें: दिल्ली दंगा : एक साल पुराना जख्म, 1818 गिरफ्तार

केरल: केरल में विधानसभा की 140 सीटे हैं. पिछले विधानसबा चुनाव में एलडीएफ ने 83 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यूडीएफ ने 47 सीटों पर जीतने में कामयाबी हासिल की थी. वहीं बीजेपी भी एक सीट पर जीतन में कामयाब हुई थी. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने 98 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.