कोलकाता : भारतीय निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की नगरपालिकाओं से उन सभी प्रशासकों को हटाने का आदेश दिया है, जो राजनेता हैं. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को 22 मार्च को सुबह 10 बजे तक आदेश का अनुपालन करने को कहा है.
आयोग के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल के मंत्री और कोलकाता नगर निगम के मुख्य प्रशासक फिरहाद हकीम ने कहा कि सभी नगरपालिका प्रशासक, जो चुनाव लड़ रहे हैं, वह अपने से इस्तीफा देंगे.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा. चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है. चुनाव आयोग इससे पहले पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) समेत कई पुलिस अधिकारियों को हटा चुका है.
पढ़ें- ममता का मोदी सरकार से सवाल- दिल्ली को क्या दिया 'लड्डू'?
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में इस बार आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है. राज्य में अंतिम चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा और दो मई को पश्चिम बंगाल समेत सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे.