ETV Bharat / bharat

EC ने जम्मू-कश्मीर में परिसीमन के बाद मतदाता सूची का पुनरीक्षण प्रारंभ किया

परिसीमन की प्रक्रिया के बाद निर्वाचन आयोग (EC) ने जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची का पुनरीक्षण करना शुरू कर दिया है. बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश के प्रथम विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का पुनरीक्षण करने की जरूरत है.

EC initiates revision of electoral rolls jk
निर्वाचन आयोग मतदाता सूची का पुनरीक्षण जम्मू कश्मीर
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 8:36 PM IST

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग (EC) ने जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया के बाद मतदाता सूची का पुनरीक्षण प्रारंभ कर दिया है और मसौदा मतदाता सूची 31 अगस्त तक तैयार कर ली जाएगी. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे ने पुनरीक्षण किया और जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) को विधानसभा क्षेत्रों की नई सीमाओं का नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया.

बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश के प्रथम विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का पुनरीक्षण करने की जरूरत है. मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. क्रम संख्या को नए सिरे से निर्धारित करना, परिसीमन के बाद मतदान केंद्रों का निर्धारण एवं पुनर्नामकरण, 30 जून से पहले किया जाएगा. साथ ही, जिन गांवों में नए मतदान केंद्र बनाने की जरूरत है वहां मतदान केंद्रों के लिए जगह का चयन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-कहीं से भी डाल सकेंगे वोट, रिमोट वोटिंग की संभावनाएं तलाश रहा चुनाव आयोग

परिसीमन के बाद, पहले के कुछ मतदान केंद्र एक से अधिक नए विधानसभा क्षेत्रों के तहत आ सकते हैं या वे पूरी तरह से अन्य क्षेत्र में स्थानांतरित किए जा सकते हैं. बूथ स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति और उपयुक्त प्रशिक्षण पांच जुलाई तक दिया जाएगा. मतदान केंद्रों का सत्यापन 25 जुलाई तक किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि मसौदा मतदाता सूची 31 अगस्त तक तैयार कर लिया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग (EC) ने जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया के बाद मतदाता सूची का पुनरीक्षण प्रारंभ कर दिया है और मसौदा मतदाता सूची 31 अगस्त तक तैयार कर ली जाएगी. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे ने पुनरीक्षण किया और जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) को विधानसभा क्षेत्रों की नई सीमाओं का नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया.

बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश के प्रथम विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का पुनरीक्षण करने की जरूरत है. मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. क्रम संख्या को नए सिरे से निर्धारित करना, परिसीमन के बाद मतदान केंद्रों का निर्धारण एवं पुनर्नामकरण, 30 जून से पहले किया जाएगा. साथ ही, जिन गांवों में नए मतदान केंद्र बनाने की जरूरत है वहां मतदान केंद्रों के लिए जगह का चयन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-कहीं से भी डाल सकेंगे वोट, रिमोट वोटिंग की संभावनाएं तलाश रहा चुनाव आयोग

परिसीमन के बाद, पहले के कुछ मतदान केंद्र एक से अधिक नए विधानसभा क्षेत्रों के तहत आ सकते हैं या वे पूरी तरह से अन्य क्षेत्र में स्थानांतरित किए जा सकते हैं. बूथ स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति और उपयुक्त प्रशिक्षण पांच जुलाई तक दिया जाएगा. मतदान केंद्रों का सत्यापन 25 जुलाई तक किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि मसौदा मतदाता सूची 31 अगस्त तक तैयार कर लिया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.