ETV Bharat / bharat

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में रोड शो, वाहन रैलियों पर प्रतिबंध लगाया

देश में कोविड​​-19 की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इसकी वजह से कई प्रदेशों में पाबंदियां लगाई गई हैं. इसी दौरान पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव भी कराए जा रहे हैं. अंतिम दो चरणों के मतदान कराए जाने बाकी हैं. 26 और 29 अप्रैल को सातवें और आठवें चरण की वोटिंग से पहले चुनाव आयोग ने प्रदेश में होने वाले रोड शो और वाहन रैलियों पर पाबंदी लगा दी है. आदेश गुरुवार शाम सात बजे से लागू रहेगा.

पश्चिम बंगाल में रोड शो
पश्चिम बंगाल में रोड शो
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:24 PM IST

नई दिल्ली / कोलकाता : केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान कोविड बचाव नियमों के उल्लंघन का संज्ञान लिया है. आयोग ने एक अहम फैसले में कहा है कि राज्य में तमाम रोड शो और वाहन रैलियों के आयोजन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है.

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल में भी रिकॉर्ड मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं. गंभीर हालात के बावजूद पश्चिम बंगाल में जारी आठ चरणों के विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं.

फैलते संक्रमण के बावजूद राजनीतिक सरगर्मियों के दौरान कई मौकों पर कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन की तस्वीरें सामने आईं. देश-प्रदेश में हालात की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को चुनाव आयोग ने पश्चिम में तत्काल प्रभाव से रोड शो और वाहन रैलियों के आयोजन पर रोक लगा दी.

आयोग ने साथ ही कहा है कि किसी भी जनसभा में 500 से अधिक लोगों को अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की चुनावी रैली रद्द की

पश्चिम बंगाल में वर्चुअल सभाएं करेंगी ममता बनर्जी

आदेश में कहा गया कि आयोग ने पाया है कि कई राजनीतिक दल एवं उम्मीदवार अभी भी जनसभा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

नई दिल्ली / कोलकाता : केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान कोविड बचाव नियमों के उल्लंघन का संज्ञान लिया है. आयोग ने एक अहम फैसले में कहा है कि राज्य में तमाम रोड शो और वाहन रैलियों के आयोजन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है.

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल में भी रिकॉर्ड मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं. गंभीर हालात के बावजूद पश्चिम बंगाल में जारी आठ चरणों के विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं.

फैलते संक्रमण के बावजूद राजनीतिक सरगर्मियों के दौरान कई मौकों पर कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन की तस्वीरें सामने आईं. देश-प्रदेश में हालात की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को चुनाव आयोग ने पश्चिम में तत्काल प्रभाव से रोड शो और वाहन रैलियों के आयोजन पर रोक लगा दी.

आयोग ने साथ ही कहा है कि किसी भी जनसभा में 500 से अधिक लोगों को अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की चुनावी रैली रद्द की

पश्चिम बंगाल में वर्चुअल सभाएं करेंगी ममता बनर्जी

आदेश में कहा गया कि आयोग ने पाया है कि कई राजनीतिक दल एवं उम्मीदवार अभी भी जनसभा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.