ETV Bharat / bharat

Himachal Assembly Election 2022 : हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे - हिमाचल में बजा चुनावी बिगुल

हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. मतदान एक फेज में 12 नवंबर को होगा. 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी (Himachal Pradesh Assembly Election 2022).

EC Announces Himachal Pradesh Election Dates
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 3:33 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 9:52 PM IST

नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) की तारीख की घोषणा कर दी. इस पहाड़ी राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि आठ दिसंबर को मतगणना की जाएगी.

जानिए चुनाव का पूरा कार्यक्रम
जानिए चुनाव का पूरा कार्यक्रम

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में हिमाचल में चुनाव की तारीखों का एलान किया. इसी के साथ हिमाचल में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.

12  जिले 68 विधानसभा सीटें
12 जिले 68 विधानसभा सीटें

आयोग की ओर से हालांकि गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई. गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल आठ जनवरी को समाप्त होगा. हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा ना करने पर निर्वाचन आयोग ने कहा कि 'परंपरा, मतदान की तारीखों में अंतर और मौसम सहित विभिन्न कारकों पर विचार के बाद लिया गया फैसला.'

कुमार ने कहा, 'कई राज्यों में चुनावों की घोषणा से कुछ के परिणामों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. साथ ही आचार संहिता की अवधि भी लंबी हो जाती है.'

ये भी जानिए
ये भी जानिए

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वहां जीत दर्ज की थी. पिछले कुछ दशकों में इस पहाड़ी राज्य में सत्ताधारी पार्टी का फिर से सत्ता में लौटने में विफल रहने का इतिहास रहा है. कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रलोभनमुक्त चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है.

पोलिंग स्टेशन के बारे में जानिए
पोलिंग स्टेशन के बारे में जानिए

हिमाचल में 55,07,261 योग्य मतदाता हैं. इनमें 27,80,208 पुरुष और 27,27,016 महिला मतदाता हैं. इनमें से 1,86,681 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. ये सभी 18 से 19 आयु वर्ग के हैं. कुमार ने बताया कि 100 से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1,184 है जबकि 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1.22 लाख के करीब है.

हिमाचल प्रदेश में नवंबर 2017 में विधानसभा चुनाव हुए थे. चुनाव के बाद, भाजपा ने जय राम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनने के साथ सरकार बनाई थी. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 48.79 प्रतिशत मत हासिल हुए थे, जबकि कांग्रेस को 41.68 प्रतिशत मत मिले थे. निर्दलीय उम्मीदवारों को 6.34 प्रतिशत मत मिले थे.

प्रेस कांफ्रेंस की खास बातें

  • एक चरण में मतदान 12 नवंबर को, मतगणना 8 दिसंबर को होगी.
  • नामांकन की तारीख तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाया जा सकता है.
  • कम वोटिंग वाले इलाकों में जाकर कारण जानने का प्रयास किया गया.
  • कुछ पोलिंग स्टेशन पर 100 प्रतिशत महिला स्टॉफ होगा. महिला सशक्तिकरण को दर्शाने के लिए ऐसा किया जाएगा.

  • मतदान केंद्र दो किलोमीटर के दायरे में रखने का प्रयास होगा.
  • 80 प्लस मतदाता घर से वोट कर सकेंगे. इसकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
  • मतदाता को अगर व्हीलचेयर की जरूरत होगी तो वह उपलब्ध कराई जाएगी
  • वोटर हेल्पलाइन पर हर तरह की जानकारी उपलब्ध होगी.
  • किसी तरह की अनियमितता की शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी. टीम 60 मिनट के अंदर पहुंचेगी.
  • सीविजिल एप के जरिए हर तरह की शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी.
  • युवा मतदाताओं को बूथ तक लाने पर रहेगा जोर.
  • नए वोटर के लिए वेलकम किट
  • चुनाव प्रक्रिया में मीडिया का सहयोग अहम. मीडिया के जरिए मतदान की करेंगे अपील.

2017 के चुनाव नतीजों पर नजर : साल 2017 में हिमाचल में बीजेपी की जीत हुई थी. बीजेपी ने 44, कांग्रेस ने 21 और माकपा ने एक सीट पर जीत हासिल की थी. जबकि 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे. 2017 के बाद बीजेपी की सरकार बनने के बाद जयराम ठाकुर पहली बार हिमाचल के मुख्यमंत्री बने थे. दरअसल बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री का दावेदार बनाया था लेकिन वो हमीरपुर जिले की सुजानपुर सीट से चुनाव हार गए थे.

हिमाचल में 68 विधानसभा क्षेत्र : हिमाचल में 4 लोकसभा और 68 विधानसभा क्षेत्र हैं. इस लिहाज से हर लोकसभा क्षेत्र में 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. कांगड़ा प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है, जहां 15 विधानसभा क्षेत्र हैं. इसके बाद मंडी में 10 और शिमला जिले में 8 विधानसभा सीटें हैं. चंबा, हमीरपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर जिले में 5-5 सीटे हैं जबकि कुल्लू और बिलासपुर जिले में 4-4 विधानसभा क्षेत्र हैं. लाहौल स्पीति और किन्नौर जिले में एक-एक विधानसभा सीट है. (Assembly constituencies in Himachal)

पढ़ें- हिमाचल विधानसभा चुनाव: एक क्लिक में जानें सियासी समीकरण

नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) की तारीख की घोषणा कर दी. इस पहाड़ी राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि आठ दिसंबर को मतगणना की जाएगी.

जानिए चुनाव का पूरा कार्यक्रम
जानिए चुनाव का पूरा कार्यक्रम

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में हिमाचल में चुनाव की तारीखों का एलान किया. इसी के साथ हिमाचल में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.

12  जिले 68 विधानसभा सीटें
12 जिले 68 विधानसभा सीटें

आयोग की ओर से हालांकि गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई. गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल आठ जनवरी को समाप्त होगा. हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा ना करने पर निर्वाचन आयोग ने कहा कि 'परंपरा, मतदान की तारीखों में अंतर और मौसम सहित विभिन्न कारकों पर विचार के बाद लिया गया फैसला.'

कुमार ने कहा, 'कई राज्यों में चुनावों की घोषणा से कुछ के परिणामों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. साथ ही आचार संहिता की अवधि भी लंबी हो जाती है.'

ये भी जानिए
ये भी जानिए

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वहां जीत दर्ज की थी. पिछले कुछ दशकों में इस पहाड़ी राज्य में सत्ताधारी पार्टी का फिर से सत्ता में लौटने में विफल रहने का इतिहास रहा है. कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रलोभनमुक्त चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है.

पोलिंग स्टेशन के बारे में जानिए
पोलिंग स्टेशन के बारे में जानिए

हिमाचल में 55,07,261 योग्य मतदाता हैं. इनमें 27,80,208 पुरुष और 27,27,016 महिला मतदाता हैं. इनमें से 1,86,681 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. ये सभी 18 से 19 आयु वर्ग के हैं. कुमार ने बताया कि 100 से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1,184 है जबकि 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1.22 लाख के करीब है.

हिमाचल प्रदेश में नवंबर 2017 में विधानसभा चुनाव हुए थे. चुनाव के बाद, भाजपा ने जय राम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनने के साथ सरकार बनाई थी. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 48.79 प्रतिशत मत हासिल हुए थे, जबकि कांग्रेस को 41.68 प्रतिशत मत मिले थे. निर्दलीय उम्मीदवारों को 6.34 प्रतिशत मत मिले थे.

प्रेस कांफ्रेंस की खास बातें

  • एक चरण में मतदान 12 नवंबर को, मतगणना 8 दिसंबर को होगी.
  • नामांकन की तारीख तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाया जा सकता है.
  • कम वोटिंग वाले इलाकों में जाकर कारण जानने का प्रयास किया गया.
  • कुछ पोलिंग स्टेशन पर 100 प्रतिशत महिला स्टॉफ होगा. महिला सशक्तिकरण को दर्शाने के लिए ऐसा किया जाएगा.

  • मतदान केंद्र दो किलोमीटर के दायरे में रखने का प्रयास होगा.
  • 80 प्लस मतदाता घर से वोट कर सकेंगे. इसकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
  • मतदाता को अगर व्हीलचेयर की जरूरत होगी तो वह उपलब्ध कराई जाएगी
  • वोटर हेल्पलाइन पर हर तरह की जानकारी उपलब्ध होगी.
  • किसी तरह की अनियमितता की शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी. टीम 60 मिनट के अंदर पहुंचेगी.
  • सीविजिल एप के जरिए हर तरह की शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी.
  • युवा मतदाताओं को बूथ तक लाने पर रहेगा जोर.
  • नए वोटर के लिए वेलकम किट
  • चुनाव प्रक्रिया में मीडिया का सहयोग अहम. मीडिया के जरिए मतदान की करेंगे अपील.

2017 के चुनाव नतीजों पर नजर : साल 2017 में हिमाचल में बीजेपी की जीत हुई थी. बीजेपी ने 44, कांग्रेस ने 21 और माकपा ने एक सीट पर जीत हासिल की थी. जबकि 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे. 2017 के बाद बीजेपी की सरकार बनने के बाद जयराम ठाकुर पहली बार हिमाचल के मुख्यमंत्री बने थे. दरअसल बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री का दावेदार बनाया था लेकिन वो हमीरपुर जिले की सुजानपुर सीट से चुनाव हार गए थे.

हिमाचल में 68 विधानसभा क्षेत्र : हिमाचल में 4 लोकसभा और 68 विधानसभा क्षेत्र हैं. इस लिहाज से हर लोकसभा क्षेत्र में 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. कांगड़ा प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है, जहां 15 विधानसभा क्षेत्र हैं. इसके बाद मंडी में 10 और शिमला जिले में 8 विधानसभा सीटें हैं. चंबा, हमीरपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर जिले में 5-5 सीटे हैं जबकि कुल्लू और बिलासपुर जिले में 4-4 विधानसभा क्षेत्र हैं. लाहौल स्पीति और किन्नौर जिले में एक-एक विधानसभा सीट है. (Assembly constituencies in Himachal)

पढ़ें- हिमाचल विधानसभा चुनाव: एक क्लिक में जानें सियासी समीकरण

Last Updated : Oct 14, 2022, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.