रांचीः ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन कमेटी की आज रांची में बैठक होगी. जिसमें नक्सल के अलावा साइबर, नारकोटिक्स और तस्करी जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. इन मुद्दों पर आपसी सहयोग कैसे बढ़ाया जाए, उस पर भी बातचीत होगी. बैठक में झारखंड के साथ-साथ बिहार, बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंः Ranchi News: 15 सितंबर को ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक, साइबर, नक्सल जैसे मुद्दों पर बनेगी रणनीति
झारखंड डीजीपी करेंगे बैठक की अध्यक्षताः ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन कमेटी की आज होने वाले बैठक की अध्यक्षता झारखंड डीजीपी अजय कुमार सिंह करेंगे. धुर्वा स्थित पुलिस मुख्यालय में यह बैठक होगी. जिसमें नक्सली अभियान से लेकर साइबर अपराध और खुफिया सूचनाआों की रियल टाइम शेयरिंग पर रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में आईबी के ज्वाइंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी भी शामिल होंगे.
बनेगी नई रणनीतिः झारखंड में नक्सलवाद का खात्मा दो पड़ोसी राज्य बंगाल और छत्तीसगढ़ के सहयोग के बिना संभव नहीं है. छत्तीसगढ़ से ही झारखंड में नक्सलियों को सहारा मिल रहा है. स्पेशल ब्रांच की सूचना है कि कोल्हान इलाके में छत्तीसगढ़ के नक्सलियों की तादाद बढ़ रही है. इस परिपेक्ष्य में यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण है. संगठन हर राज्य से नोडल अफसर बनाने की सोच रही है, जिससे कि खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान बेहतर तरीके से उचित समय पर हो सके. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार नोडल अफसर की जिम्मेदारी खुफिया सूचनाओं को सही समय पर एक-दूसरे तक पहुंचाना होगा.
पांचों राज्यों में नक्सल गतिविधियों और उससे जुड़ी कार्रवाई को लेकर साझा रणनीति बनाई जाएगी. वहीं सीमावर्ती इलाकों में नारकोटिक्स कारोबार, तस्करी और अवैध शराब के कारोबार को रोकने को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी. राज्य स्तर पर एक समन्वय समिति का गठन किया जाएगा. इसके अलावा अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए साझा अभियान चलाने पर भी नीति बनेगी. आईजी स्तर के अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे. जबकि अन्य राज्यों के डीजीपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे.