नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में था. भूकंप के झटके 9:34 बजे महसूस किया था. जम्मू-कश्मीर में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई है. वहीं भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए.
भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों में महसूस किए हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं. भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए हैं. लोगों का कहना है कि वह अपने घर में टीवी देख रहे थे. तभी अचानक कुर्सी हिलने लगी, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह भूकंप है. न्यूज में उन्हें पता चला कि दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. उसके बाद डर के मारे घर से बाहर निकले. लोगों का यह भी कहना है कि भूकंप की खबर सुनने के बाद मन में डर भी था. झटके ज्यादा तेज नहीं थे. बस सिर्फ महसूस हुआ कि भूकंप आया है.
-
Earthquake of magnitude 5.8 on the Richter scale originated in Afghanistan, tremors felt in Delhi. pic.twitter.com/55YeDpajjz
— ANI (@ANI) August 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Earthquake of magnitude 5.8 on the Richter scale originated in Afghanistan, tremors felt in Delhi. pic.twitter.com/55YeDpajjz
— ANI (@ANI) August 5, 2023Earthquake of magnitude 5.8 on the Richter scale originated in Afghanistan, tremors felt in Delhi. pic.twitter.com/55YeDpajjz
— ANI (@ANI) August 5, 2023
भूकंप से अबतक कोई जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. हिंदुकुश में केंद्र होने के कारण पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत तीनों ही देशों में इसके झटके महसूस किए गए हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में जुलाई के महीने में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
वैज्ञानिकों ने बताया क्यों आता है भूकंप: भूकंप का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों के अनुसार हिमालयन रीजन में इंडियन प्लेट 40 से 50 मिलीमीटर सालाना गति कर रही है यानी खिसक रही है. जब दो या दो से अधिक प्लेटें आपस में टकराती हैं, या फिर प्लेटों के बीच घर्षण होता है, तो इससे उस क्षेत्र में तनाव पैदा होने लगता है. इस वजह से भूकंप आता है.
ये भी पढ़ें: इंडिगो एयरलाइंस के सर्वर में खराबी के चलते दर्जनों यात्रियों की फ्लाइट छूटी, कई उड़ानें हुईं प्रभावित
ये भी पढ़ें: चंद्रयान-3 चंद्रमा की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित: इसरो