ETV Bharat / bharat

Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड में आया भूकंप, उत्तरकाशी और बागेश्वर में डोली धरती - वैज्ञानिकों ने बड़े भूकंप की आशंका जताई

Earthquake in Bageshwar उत्तराखंड की धरती फिर से भूकंप से डोली है. उत्तराखंड के दो जिलों में भूकंप आया है. चीन के कब्जे वाले देश तिब्बत से लगे उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप आया. इस भूकंप की तीव्रता 3.0 मैग्नीट्यूड थी. फिलहाल किसी तरह की जनधन की हानि की सूचना नहीं है. कुमाऊं मंडल में स्थित जिले बागेश्वर में भी भूकंप के झटके आए हैं. Earthquake in Uttarkashi

Earthquake in Uttarakhand
उत्तराखंड भूकंप
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 10:30 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 12:05 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड में फिर से भूकंप आया है. आठ घंटे के अंदर उत्तराखंड के दो जिलों की धरती भूकंप के कारण डोली है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज सुबह भूकंप आया है. भूकंप सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर आया. भूकंप की तीव्रता कम थी. रिक्टर स्केल पर उत्तरकाशी में आए भूकंप की तीव्रता 3.0 मैग्नीट्यूड मापी गई है. उत्तरकाशी में आए भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी. पिछले छह महीने के अंदर उत्तरकाशी में ये 8वां भूकंप है.

बागेश्वर में भी आया भूकंप: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में स्थित बागेश्वर जिले में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. बागेश्वर में देर रात 12 बजकर 36 मिनट पर भूकंप आया. इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.1 मैग्नीट्यूड मापी गई. बागेश्वर में आए भूकंप की गहराई भी 5 किलोमीटर थी. बागेश्वर में आए भूकंप से भी किसी तरह की जनधन के नुकसान की सूचना नहीं है.

उत्तरकाशी में 6 महीने में 8वीं बार भूकंप: उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील बना हुआ है. यहां पिछले 6 महीने में 8वीं बार भूकंप आ गया है. हालांकि इन भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता ज्यादा नहीं है, लेकिन भूकंप के ये झटके किसी बड़े भूकंप की आहट माने जा रहे हैं. 1991 में उत्तरकाशी जिला विनाशकारी भूकंप की मार झेल चुका है. तब सैकड़ों लोगों की जान उस भूकंप में चली गई थी. हजारों लोग बेघर हो गए थे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 7 घंटे में दो बार डोली धरती, बागेश्वर के बाद उत्तरकाशी में आया भूकंप

वैज्ञानिकों ने बड़े भूकंप की आशंका जताई है: उत्तरकाशी जिले में बड़े भूकंप को लेकर भूगर्भ वैज्ञानिक भी आशंकित हैं. वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के इन दिनों उत्तरकाशी में रिसर्च पर जुटे हैं. संस्थान के वैज्ञानिकों को आशंका है कि उत्तरकाशी में लगातार आ रहे भूकंप किसी बड़े भूकंप का ट्रेलर हैं.
ये भी पढ़ें: Earthquake Alert: उत्तरकाशी में बड़े भूकंप की आशंका! पिछले 6 महीने में आ चुके 7 झटके, अलर्ट हुए वैज्ञानिक

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड में फिर से भूकंप आया है. आठ घंटे के अंदर उत्तराखंड के दो जिलों की धरती भूकंप के कारण डोली है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज सुबह भूकंप आया है. भूकंप सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर आया. भूकंप की तीव्रता कम थी. रिक्टर स्केल पर उत्तरकाशी में आए भूकंप की तीव्रता 3.0 मैग्नीट्यूड मापी गई है. उत्तरकाशी में आए भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी. पिछले छह महीने के अंदर उत्तरकाशी में ये 8वां भूकंप है.

बागेश्वर में भी आया भूकंप: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में स्थित बागेश्वर जिले में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. बागेश्वर में देर रात 12 बजकर 36 मिनट पर भूकंप आया. इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.1 मैग्नीट्यूड मापी गई. बागेश्वर में आए भूकंप की गहराई भी 5 किलोमीटर थी. बागेश्वर में आए भूकंप से भी किसी तरह की जनधन के नुकसान की सूचना नहीं है.

उत्तरकाशी में 6 महीने में 8वीं बार भूकंप: उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील बना हुआ है. यहां पिछले 6 महीने में 8वीं बार भूकंप आ गया है. हालांकि इन भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता ज्यादा नहीं है, लेकिन भूकंप के ये झटके किसी बड़े भूकंप की आहट माने जा रहे हैं. 1991 में उत्तरकाशी जिला विनाशकारी भूकंप की मार झेल चुका है. तब सैकड़ों लोगों की जान उस भूकंप में चली गई थी. हजारों लोग बेघर हो गए थे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 7 घंटे में दो बार डोली धरती, बागेश्वर के बाद उत्तरकाशी में आया भूकंप

वैज्ञानिकों ने बड़े भूकंप की आशंका जताई है: उत्तरकाशी जिले में बड़े भूकंप को लेकर भूगर्भ वैज्ञानिक भी आशंकित हैं. वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के इन दिनों उत्तरकाशी में रिसर्च पर जुटे हैं. संस्थान के वैज्ञानिकों को आशंका है कि उत्तरकाशी में लगातार आ रहे भूकंप किसी बड़े भूकंप का ट्रेलर हैं.
ये भी पढ़ें: Earthquake Alert: उत्तरकाशी में बड़े भूकंप की आशंका! पिछले 6 महीने में आ चुके 7 झटके, अलर्ट हुए वैज्ञानिक

Last Updated : Sep 25, 2023, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.