इंफाल : मणिपुर के शिरुई में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई.
भूकंप का केंद्र 62 किमी उत्तर पूर्व में बताया जा रहा है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने इसकी जानकारी दी.
इससे पूर्व सिक्किम में रविवार शाम 4.3 तीव्रता का भूकंप आया जो राजधानी गंगटोक से लगभग 18 किलोमीटर दूर छह किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया था कि भूकंप रात नौ बजकर 50 मिनट पर आया. वहीं, पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में दार्जीलिंग और कलिमपोंग में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया.
पढ़ें :- हिमालय क्षेत्र में इंडियन प्लेट से टकरा रही यूरेशियन प्लेट, इस वजह से आ रहे भूकंप के झटके