श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप आया, हालांकि अभी तक कहीं से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में गुरुवार सुबह 5.35 बजे रिक्टर पैमाने पर 5 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान के गोर्नो-बदख्शां क्षेत्र में था.
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी, हालांकि श्रीनगर शहर और घाटी के कुछ अन्य हिस्सों में झटके महसूस किए गए. कश्मीर भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है और यहां पहले भी भूकंप के झटके आ चुके हैं. 8 अक्टूबर, 2005 को आए भूकंप से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर 80,000 से अधिक लोग मारे गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.6 मापी गई थी.
चार अलग-अलग जोन में बांटा गया है देश को : दरअसल, भूकंप को लेकर देश को चार अलग-अलग जोन में बांटा गया है. मैक्रो सेस्मिक जोनिंग मैपिंग के अनुसार इसमें जोन-5 से जोन-2 तक शामिल है. जोन 5 को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना गया है और इसी तरह जोन दो सबसे कम संवेदनशील माना जाता है.
भूकंप आने पर इसका रखें ध्यान : जब भी भूकंप के झटके महसूस हों तो कतई घबराएं नहीं. आप जिस बिल्डिंग या घर में मौजूद हैं वहां से निकलकर खुली जगह पर आ जाएं. भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें. यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है. खुले स्थान पर नहीं जा सकते हैं तो किसी मेज या मजबूत चीज के नीचे बैठ जाएं.
पढ़ें- लद्दाख में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं