शिमला : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. शनिवार रात 8 बजकर 21 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. धौलाधार रेंज से सटे भरमौर उपमंडल में यह झटका सबसे तेज महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र बिंदू धर्मशाला के करेरी में रहा. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई है.
जानकारी के अनुसार, भरमौर उपमंडल में भूकंप के झटके महसूस किए गए. डर से लोग घरों से बाहर निकल आए. जिले के भटियात, भरमौर, होली, डलहौजी, चंबा समेत अन्य जगहों पर भी झटका महसूस किया गया.
एसडीएम भरमौर ने की पुष्टि
भरमौर के एसडीएम मनीष कुमार सोनी ने भूकंप की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के किसी भी हिस्से से अभी तक नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
बता दें कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर में पांच जनवरी को भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 आंकी गई थी. एक सप्ताह के भीतर ही यह चौथा झटका महसूस किया गया है.