सूरत : गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में सोमवार सुबह 3.37 बजे 4.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं दूसरी तरफ राजकोट में 3.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.
पढ़ें : चक्रवात तौकते की मार, अब तक आठ लोगों की मौत
बता दें चक्रवाती तूफान तौकते के आज शाम को गुजरात तट पहुंचने और मंगलवार तड़के इसे पार करने की आईएमडी की चेतावनी दी है. रविवार को राज्य के निचले तटीय क्षेत्रों से करीब डेढ़ लाख लोगों को अन्यत्र पहुंचाए जाने की जानकारी मिली है. साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 54 टीमें तैनात की गई हैं.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ अगले 24 घंटे में और तीव्र हो सकता है और यह गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है.
गुजरात तट की ओर चक्रवात तौकते के तेजी से बढ़ने के साथ भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात में मछली पकड़ने वाली सभी नौकाएं नजदीकी बंदरगाहों पर पहुंच गई हैं.