काबुल : अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे काे लेकर रविवार से स्थिति चिंताजनक हाे गई है. देश छाेड़ने काे लेकर विदेशी नागरिकाें के साथ-साथ अफगानी नागरिक भी बेचैन हैं. देश में फिलहाल अराजक स्थिति है. वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान प्रकृति के कहर से भी नहीं बच पाया है.
अफगानिस्तान में चल रहे अफरा-तफरी के माहाैल के बीच मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology)के मुताबकि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई है.
भूकंप आज सुबह 6.08 बजे अफगानिस्तान के फैजाबाद के 83 किमी दक्षिण में आया.
इसे भी पढ़ें : काबुल हवाईअड्डा खाेला गया, अमेरिका ने उतारे सैनिक