चंडीगढ़ : पंजाब के जेल मंत्री हरजोत बैंस का कहना है कि पहले पंजाब की जेलें गैंगस्टरों और राजनेताओं के वीआईपी व्यवहार के लिए प्रसिद्ध थीं. लेकिन जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, तब से सबसे पहले सुनिश्चित किया है कि जेल में वीआईवी संस्कृति को खत्म किया जाए. उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने कई बदलाव किए हैं.
-
Chandigarh | Earlier Punjab jails were famous for the VIP treatment of gangsters, and politicians, there were photos on social media where the prisoners were enjoying VIP treatment inside the jail: Harjot Bains, Punjab Jail Minister pic.twitter.com/lVboHqlbn5
— ANI (@ANI) August 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Chandigarh | Earlier Punjab jails were famous for the VIP treatment of gangsters, and politicians, there were photos on social media where the prisoners were enjoying VIP treatment inside the jail: Harjot Bains, Punjab Jail Minister pic.twitter.com/lVboHqlbn5
— ANI (@ANI) August 29, 2022Chandigarh | Earlier Punjab jails were famous for the VIP treatment of gangsters, and politicians, there were photos on social media where the prisoners were enjoying VIP treatment inside the jail: Harjot Bains, Punjab Jail Minister pic.twitter.com/lVboHqlbn5
— ANI (@ANI) August 29, 2022
उन्होंने कहा कि पहले जेलों में गैंगस्टर का राज होता था, पहली बार हमारे अधिकारियों का राज है. अभी ये परिवर्तन चरण है, बहुत जल्द वो समय आएगा जब हम कह देंगे कि पंजाब की जेल मोबाइल, नशा और अपराध मुक्त है. बता दें कि इससे पहले जेल मंत्री ने कहा था कि पंजाब की जेलों में बंद कैदियों में जेल विभाग की तरफ से कैदियों को शैक्षिक माहौल मुहैया कराने के लिए हर जेल में 50 विद्यार्थियों के सामर्थ्य के क्लासरूम बनाने की योजना है.
उन्होंने कहा कि पहले पंजाब राज्य में स्थापित होने वाली हर जेल में पचास विद्यार्थियों के सामर्थ्य वाले 2 से 3 कमरे बनाऐ जाएंगे और साथ ही भविष्य में अगर और कमरों की ज़रूरत हुई तो उसकी भी पहले ही जगह निश्चित कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जेलों में बंद कैदियों के लिए पुस्तकालय की सुविधा में विस्तार किया गया है जिससे उनका मार्गदर्शन किया जा सके. मंत्री ने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पंजाब राज्य को अपराध मुक्त करने के लिए वचनबद्ध है और इस राह पर व्यापक प्रयास किए गए हैं, इन प्रयासों के अंतर्गत ही जेलों में बंद कैदियों को भी सही राह पर लाने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं.
ये भी पढ़ें - पंजाब के जेल मंत्री का दावा-फर्जी FIR पर बंद रहा माफिया मुख्तार अंसारी, पत्नी भी रहती थी साथ