मुंबई : उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास से बरामद एसयूवी और उद्योगपति मनसुख हिरेन की मौत के मामले में एनआईए ने एक क्लब की तलाशी के दौरान सीसीटीवी का डीवीआर जब्त किया है. साथ ही क्लब के मालिक का बयान दर्ज किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार सचिन वाजे यहां पिछले दो महीने से लगातार आ रहा था, इसलिए एनआईए ने दो महीने की हिस्ट्री खंगालने के लिए डीवीआर को जब्त किया है.
एनआईए का मानना है कि अंबानी के घर के बाहर जिलेटिन वाली कहानी घटना के लगभग दो महीने पहले से ही बननी शुरू हो गई थी. एनाईए का कहना है कि इसी क्लब में वाजे मीटिंग करता था. हालांकि, इसकी जांच की जा रही है.
अधिकारी ने बताया कि एनआईए क्रिकेट सट्टेबाज नरेश गौड़ तथा निलंबित पुलिस कांस्टेबल विनायक शिंदे के साथ क्लब के मालिक के कथित संबंधों की जांच कर रही है.
निलंबित मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के कथित सहयोगियों गौड़ और शिंदे को कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, अंबानी के घर के पास एक एसयूवी से जिलेटिन की छड़ें बरामद होने के बाद से वाजे एनआईए की जांच के घेरे में आए थे. वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद वाजे को निलंबित कर दिया गया था.
पढ़ें :- एंटीलिया मामला: एनआईए की कार्रवाई, दक्षिण मुंबई के एक होटल की ली तलाशी
एनआईए 25 फरवरी को अंबानी के घर के बाहर जिलेटिन छड़ों के साथ एसयूवी खड़ी करने और कारोबारी मनसुख हिरेन की मौत के मामले में वाजे की कथित भूमिका की जांच कर रही है. हिरेन का शव पांच मार्च को ठाणे के एक नाले में मिला था.