ETV Bharat / bharat

पर्यावरण विभाग के अधीक्षक के घर-ऑफिस में छापा, करोड़ों की नकदी और जेवरात जब्त

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:36 PM IST

डीवीएसी ने राज्य के पर्यावरण विभाग के अधीक्षक के कार्यालय और आवास पर छापेमारी की. डीवीएसी ने लगातार दो दिन छापेमारी कार्रवाई की है. इस रेड में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी समेत तीन किलोग्राम से ज्यादा का सोना बरामद किया है.

dvac raid
DVAC का छापा

चेन्नई : तमिलनाडु के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) के अधिकारियों ने सोमवार को पर्यावरण विभाग के अधीक्षक के कार्यालय और आवास पर छापा मारा. इस रेड में डीवीएसी ने एक करोड़ से अधिक की नकदी समेत तीन किलोग्राम से ज्यादा का सोना बरामद किया है.

पर्यावरण विभाग के सरकारी आवास पर डीवीएसी की रेड

बताया जा रहा है कि डीवीएसी ने लगातार दो दिन (14 से 15 दिसंबर) को कार्रवाई की है. अधिकारियों के मुताबिक, पर्यावरण विभाग के अधीक्षक टीआर पंडियन के पनागल मालीगई स्थित कार्यालय के छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद हुई है. डीवीएसी के एक अधिकारी ने कहा कि अधीक्षक केवल लिपिक कर्मचारियों का सदस्य है, लेकिन प्रभावशाली है.

डीवीएसी के अधिकारियों के मुताबिक अधिकारी के कार्यालय से बेहिसाब नकदी बरामद हुई है. शुरुआती जांच में कार्यालय से 88,500 रुपये बरामद हुये थे, जिसके बाद बैंक पास बुक में शेष राशि 38,66,220 रुपये मिले हैं.

पढ़ें : शहीद की बहन को धोखा देने वाला NRI दूल्हा गिरफ्तार, दो बच्चों का पिता निकला

डीवीएसी ने उपरोक्त अधीक्षक के घर की तलाशी के दौरान कई अन्य वस्तुओं को भी जब्त किया. डीवीएसी ने कुल एक करोड़ 37 लाख रुपये की धनराशि बरामद की है. इसके साथ ही 1.22 करोड़ की कीमत का 3.081 किलोग्राम सोना और 1.51 लाख कीमत की 3343 ग्राम चांदी व 40 लाख कीमत के 10.52 कैरेट के डायमंड्स बरामद किये हैं. टीम ने सात करोड़ के 18 संपत्ति के दस्तावेज और टोयोटा एटियोस कार समेत तीन दो पहिया वाहन जब्त किये हैं.

चेन्नई : तमिलनाडु के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) के अधिकारियों ने सोमवार को पर्यावरण विभाग के अधीक्षक के कार्यालय और आवास पर छापा मारा. इस रेड में डीवीएसी ने एक करोड़ से अधिक की नकदी समेत तीन किलोग्राम से ज्यादा का सोना बरामद किया है.

पर्यावरण विभाग के सरकारी आवास पर डीवीएसी की रेड

बताया जा रहा है कि डीवीएसी ने लगातार दो दिन (14 से 15 दिसंबर) को कार्रवाई की है. अधिकारियों के मुताबिक, पर्यावरण विभाग के अधीक्षक टीआर पंडियन के पनागल मालीगई स्थित कार्यालय के छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद हुई है. डीवीएसी के एक अधिकारी ने कहा कि अधीक्षक केवल लिपिक कर्मचारियों का सदस्य है, लेकिन प्रभावशाली है.

डीवीएसी के अधिकारियों के मुताबिक अधिकारी के कार्यालय से बेहिसाब नकदी बरामद हुई है. शुरुआती जांच में कार्यालय से 88,500 रुपये बरामद हुये थे, जिसके बाद बैंक पास बुक में शेष राशि 38,66,220 रुपये मिले हैं.

पढ़ें : शहीद की बहन को धोखा देने वाला NRI दूल्हा गिरफ्तार, दो बच्चों का पिता निकला

डीवीएसी ने उपरोक्त अधीक्षक के घर की तलाशी के दौरान कई अन्य वस्तुओं को भी जब्त किया. डीवीएसी ने कुल एक करोड़ 37 लाख रुपये की धनराशि बरामद की है. इसके साथ ही 1.22 करोड़ की कीमत का 3.081 किलोग्राम सोना और 1.51 लाख कीमत की 3343 ग्राम चांदी व 40 लाख कीमत के 10.52 कैरेट के डायमंड्स बरामद किये हैं. टीम ने सात करोड़ के 18 संपत्ति के दस्तावेज और टोयोटा एटियोस कार समेत तीन दो पहिया वाहन जब्त किये हैं.

Last Updated : Dec 15, 2020, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.