ETV Bharat / bharat

झगड़े के दौरान मां के प्रेमी ने बेटे को उतारा मौत के घाट, तीन फरार - in Telangana

झगड़े के दौरान श्रीनिवास ने नशे में धुत वेंकटेश के सिर पर डंडे से वार किया. तुरंत ही वेंकटेश की मौत हो गई. दयाम्मा और श्रीनिवास ने शव को घर के पास मोटुकुलकुंटा के पास पानी में फेंक दिया.

झगड़े के दौरान मां के प्रेमी ने की बेटे को मार डाला, तीन लोग फरार
झगड़े के दौरान मां के प्रेमी ने की बेटे को मार डाला, तीन लोग फरार
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 1:47 PM IST

हनवाड़ा : तेलंगाना के महबूबनगर जिले में गुरुवार को मां के प्रेमी ने उसके बेटे की हत्या कर दी. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक महबूबनगर की दयाम्मा की शादी हनवाड़ा मंडल के टंकारा गांव के पपय्या से 30 साल पहले हुई थी. उस शादी से उन्हें तीन बच्चे दो बेटियां और एक बेटा वेंकटेश (29) हुआ था. पप्यया की मृत्यु दस साल बीमारी के हो गई थी. पप्यया की मृत्यु के बाद दयाम्मा उसी गांव के श्रीनिवास के संपर्क में आई. जब उनके बेटे वेंकटेश को इस बात का पता चला तो वह अक्सर दयाम्मा और श्रीनिवास से झगड़ा करने लगा.

पढ़ें: लाल किला ब्लास्ट के दोषी अशफाक की फांसी की सजा बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

मंगलवार की रात वेंकटेश शराब के नशे में घर आया. तो फिर से उसके दयाम्मा और श्रीनिवास से झगड़ा होने लगा. झगड़े के दौरान श्रीनिवास ने नशे में धुत वेंकटेश के सिर पर डंडे से वार किया. तुरंत ही वेंकटेश की मौत हो गई. दयाम्मा और श्रीनिवास ने शव को घर के पास मोटुकुलकुंटा के पास पानी में फेंक दिया. इस पूरे वारदात में श्रीनिवास के दामाद नरसिमुलु ने भी इसमें योगदान दिया. बुधवार को दयाम्मा स्थानीय लोगों के सामने रो पड़ी कि उसका बेटा लापता है.

पढ़ें: गोंडा में हॉरर किलिंग, भाई ने बहन की गला काटकर कर दी हत्या

जब स्थानीय लोगों ने वेंकटेश की तलाश शुरू की तो दयाम्मा धीरे-धीरे गांव से निकल गई. श्रीनिवास और नरसिमुलु पहले ही गांव से भाग चुके थे. स्थानीय लोगों ने वेंकटेश का शव मोटुकुलकुंटा के पास बरामद किया. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने वेंकटेश के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें: तेलंगाना : रुद्रराम से राहुल गांधी की शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा

हनवाड़ा : तेलंगाना के महबूबनगर जिले में गुरुवार को मां के प्रेमी ने उसके बेटे की हत्या कर दी. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक महबूबनगर की दयाम्मा की शादी हनवाड़ा मंडल के टंकारा गांव के पपय्या से 30 साल पहले हुई थी. उस शादी से उन्हें तीन बच्चे दो बेटियां और एक बेटा वेंकटेश (29) हुआ था. पप्यया की मृत्यु दस साल बीमारी के हो गई थी. पप्यया की मृत्यु के बाद दयाम्मा उसी गांव के श्रीनिवास के संपर्क में आई. जब उनके बेटे वेंकटेश को इस बात का पता चला तो वह अक्सर दयाम्मा और श्रीनिवास से झगड़ा करने लगा.

पढ़ें: लाल किला ब्लास्ट के दोषी अशफाक की फांसी की सजा बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

मंगलवार की रात वेंकटेश शराब के नशे में घर आया. तो फिर से उसके दयाम्मा और श्रीनिवास से झगड़ा होने लगा. झगड़े के दौरान श्रीनिवास ने नशे में धुत वेंकटेश के सिर पर डंडे से वार किया. तुरंत ही वेंकटेश की मौत हो गई. दयाम्मा और श्रीनिवास ने शव को घर के पास मोटुकुलकुंटा के पास पानी में फेंक दिया. इस पूरे वारदात में श्रीनिवास के दामाद नरसिमुलु ने भी इसमें योगदान दिया. बुधवार को दयाम्मा स्थानीय लोगों के सामने रो पड़ी कि उसका बेटा लापता है.

पढ़ें: गोंडा में हॉरर किलिंग, भाई ने बहन की गला काटकर कर दी हत्या

जब स्थानीय लोगों ने वेंकटेश की तलाश शुरू की तो दयाम्मा धीरे-धीरे गांव से निकल गई. श्रीनिवास और नरसिमुलु पहले ही गांव से भाग चुके थे. स्थानीय लोगों ने वेंकटेश का शव मोटुकुलकुंटा के पास बरामद किया. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने वेंकटेश के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें: तेलंगाना : रुद्रराम से राहुल गांधी की शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.