ETV Bharat / bharat

Durg: दुर्ग की चंद्रकला ओझा ने रच दिया इतिहास, लगातार 8 घंटे तैरकर बनाया विश्व रिकाॅर्ड - Chandrakala Ojha world record in swimming

Durg ki Jalpari पुरई गांव के 15 साल की बच्ची चंद्रकला ओझा ने तैराकी के क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान रच दिया है. बिना थके और बिना रुके लगातर 8 घंटे तक तैरते हुए चंद्रकला ने नया रिकॉर्ड बनाया है. निगरानी के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रही.golden book of world records

Chandrakala Ojha make swimming world record
दुर्ग की चंद्रकला ओझा
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 8:11 PM IST

दुर्ग की जलपरी चंद्रकला ओझा ने बनाया नया रिकॉर्ड

दुर्ग: मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर बसा पुरई गांव आज विश्व पटल पर निखर कर सामने आ गया है. जिसकी वजह बनी हैं गांव की 15 साल की चंद्रकला ओझा. बुलंद हौसलों के साथ चंद्रकला ने गांव के डोंगिया तालाब में लगातार 8 घंटे तैरकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. सुबह 5 बजे वह तालाब में तैरने उतरीं और दोपहर 1 बजे तक तैरती रहीं. इस दौरान गांव के लोग तो इस कीर्तिमान के साक्षी बने ही, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तीन सदस्यीय टीम भी मौजूद रही.

डाॅक्टरों की टीम ने किया मेडिकल चेकअप: चंद्रकला की तैराकी का पूरे समय वीडियो रिकॉर्डिंग गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने कराया है. चंद्रकला का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौके पर पहुंचे. रिकॉर्ड बनाने के बाद जैसे ही चंद्रकला तालाब से बाहर निकलीं, लोगों ने तालियों के साथ उनका अभिनंदन किया. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल चेकअप किया.

8 घंटे तलाब में की 64 राउंड की तैराकी: चंद्रकला ने करीब 8 घंटे में तालाब के अंदर 64 राउंड की तैराकी करती है. नया कीर्तिमान बनाने वाली चंद्रकला ओझा ने बताया कि "उसे बहुत खुशी है कि तैराकी के क्षेत्र में उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इस संभव कार्य में उसके माता- पिता, गांव के लोगों के साथ ही गृहमंत्री का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिला है."

पुरई के 160 बच्चे खेल के क्षेत्र में कर रहे नाम: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने चंद्रकला की प्रशंसा की. गृहमंत्री ने बताया कि "पुरई में करीब 160 बच्चे खोखो, कबड्डी और तैराकी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इनके लिए खेल एकेडमी की मांग थी. सीएम ने भेंट मुलाकात के दौरान पुरई गांव में खेल एकेडमी की घोषणा भी कर दी है. बजट पास कराते हुए जल्द ही यहां सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा."

यह भी पढ़ें- दुर्ग की जलपरी चंद्रकला पर देश की निगाहें, तैराकी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए हैं तैयार !

बिना ब्रेक 8 घंटे पानी में तैरने का नहीं था रिकाॅर्ड: रिकॉर्ड कायम होने के बाद गोल्डन बुक के एशिया हेड मनीष विश्नोई ने बताया कि "बिना ब्रेक के आठ घंटे पानी में लगातार तैरने का रिकाॅर्ड किसी भी आयु वर्ग में अब तक नहीं था. चंद्रकला को अब फाइनल सर्टिफिकेट दिया जाएगा. उसका यह रिकॉर्ड अब गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा, ताकि जब भी दुनिया में कोई भी स्विमिंग का रिकॉर्ड सर्च करे, तो चंद्रकला का नाम सबसे ऊपर दिखाई दे."

दुर्ग की जलपरी चंद्रकला ओझा ने बनाया नया रिकॉर्ड

दुर्ग: मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर बसा पुरई गांव आज विश्व पटल पर निखर कर सामने आ गया है. जिसकी वजह बनी हैं गांव की 15 साल की चंद्रकला ओझा. बुलंद हौसलों के साथ चंद्रकला ने गांव के डोंगिया तालाब में लगातार 8 घंटे तैरकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. सुबह 5 बजे वह तालाब में तैरने उतरीं और दोपहर 1 बजे तक तैरती रहीं. इस दौरान गांव के लोग तो इस कीर्तिमान के साक्षी बने ही, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तीन सदस्यीय टीम भी मौजूद रही.

डाॅक्टरों की टीम ने किया मेडिकल चेकअप: चंद्रकला की तैराकी का पूरे समय वीडियो रिकॉर्डिंग गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने कराया है. चंद्रकला का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौके पर पहुंचे. रिकॉर्ड बनाने के बाद जैसे ही चंद्रकला तालाब से बाहर निकलीं, लोगों ने तालियों के साथ उनका अभिनंदन किया. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल चेकअप किया.

8 घंटे तलाब में की 64 राउंड की तैराकी: चंद्रकला ने करीब 8 घंटे में तालाब के अंदर 64 राउंड की तैराकी करती है. नया कीर्तिमान बनाने वाली चंद्रकला ओझा ने बताया कि "उसे बहुत खुशी है कि तैराकी के क्षेत्र में उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इस संभव कार्य में उसके माता- पिता, गांव के लोगों के साथ ही गृहमंत्री का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिला है."

पुरई के 160 बच्चे खेल के क्षेत्र में कर रहे नाम: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने चंद्रकला की प्रशंसा की. गृहमंत्री ने बताया कि "पुरई में करीब 160 बच्चे खोखो, कबड्डी और तैराकी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इनके लिए खेल एकेडमी की मांग थी. सीएम ने भेंट मुलाकात के दौरान पुरई गांव में खेल एकेडमी की घोषणा भी कर दी है. बजट पास कराते हुए जल्द ही यहां सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा."

यह भी पढ़ें- दुर्ग की जलपरी चंद्रकला पर देश की निगाहें, तैराकी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए हैं तैयार !

बिना ब्रेक 8 घंटे पानी में तैरने का नहीं था रिकाॅर्ड: रिकॉर्ड कायम होने के बाद गोल्डन बुक के एशिया हेड मनीष विश्नोई ने बताया कि "बिना ब्रेक के आठ घंटे पानी में लगातार तैरने का रिकाॅर्ड किसी भी आयु वर्ग में अब तक नहीं था. चंद्रकला को अब फाइनल सर्टिफिकेट दिया जाएगा. उसका यह रिकॉर्ड अब गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा, ताकि जब भी दुनिया में कोई भी स्विमिंग का रिकॉर्ड सर्च करे, तो चंद्रकला का नाम सबसे ऊपर दिखाई दे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.