दुमका : नसीब का खेल देखिए, झारखंड के दुमका में झोपड़ी में रहने वाला शख्स रातोंरात करोड़पति (poor man became millionaire overnight) बन गया. ये रुपये करोड़ बनेगा करोड़पति खेलकर से नहीं मिले बल्कि उसके पेंशन खाते में अचानक ये रुपये आ (dumka poor man gets crores rupees) गए. ये रुपये उसके खाते में किसने डाले, उसे इसकी कोई खबर नहीं है. शख्स को करोड़ों रुपये मिलने का झटका तब मिला, जब सीएसपी संचालक से दस हजार रुपये की उसने निकासी कराई. फिर बैलेंस की राशि में करोड़ों रुपये देख लोगों का दिमाग तो चकराना ही था.
जानकारी के मुताबिक, 60 वर्षीय वृद्ध फुलो राय का सैंट्रल बैंक रायकिनारी शाखा में बचत खाता है. लेकिन इस खाते से लेनदेन न के बराबर होती है. इधर, पेंशन के संबंध में खाते की अद्यतन जानकारी लेने के लिए फुलो राय सोमवार को बेलदाहा गांव में सैंट्रल बैंक के ग्रामीण सेवा केंद्र (सीएसपी) पहुंचे तो सीएसपी संचालक ने फुलो राय के आग्रह पर 10 हजार रुपये की निकासी कराई. रुपये की निकासी के बाद जब बैंक खाते में बची राशि देखी, तो उसमें 75 करोड़ से अधिक की राशि जमा दिखी. यह देखकर संचालक के साथ-साथ फुलो राय के भी हाथ-पांव फूल गए. फुलो राय के खाते में अब भी 75 करोड़ 28 लाख 68 हजार 870 रुपये जमा हैं.
बुजुर्ग इस करिश्मे से सहमाः टूटी-फूटी झोपड़ी में बूढ़ी पत्नी और दिव्यांग बेटे के चार बच्चों के परिवार के साथ तंगहाली की जिंदगी जी रहे फुलो राय का परिवार इस धनवर्षा से सहमे हुए हैं. उसे समझ में नहीं आ रहा है कि उसके खाते में इतने रुपये कैसे आए. मामले की जानकारी जब कुछ लोगों से होते हुए आस-पास के लोगों में फैली तो लोग मिलने आने लगे. इधर डरे सहमे फुलो राय मंगलवार को दिन भर अपने खलिहान में काम करते रहे पर कुछ भी पूछने पर डर से बस हाथ जोड़ ले रहे हैं और वे बस इतना कहते हैं कि इसमें मेरी क्या गलती है.
पढ़ें : बिहार का प्रथम जीनोम अनुक्रमण केंद्र शुरू, ओमीक्रोन मामलों का पता लगाने में मदद
क्या कहते हैं बैंक वालेः इस संबंध में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के जरमुंडी में रायकिनारी शाखा के प्रभारी प्रबंधक प्रवीर चंद्र घोष का कहना है कि फुलो राय का बैंक खाता लेनदेन के अभाव में निष्क्रिय पड़ा हुआ है. बैंक के खाते में इतनी राशि होने की जानकारी अभी मिली है, इस संदर्भ में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इधर, जब तक इस रुपये का आधार नहीं पता चल जाता डर के कारण बुजुर्ग की जान हलक में अटकी हुई है.