ETV Bharat / bharat

Shopping Mall In Kashmir: कश्मीर में सिनेमा हॉल के बाद अब खुलेगा शॉपिंग मॉल, दुबई की कंपनी ने लिया जिम्मा

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने सेमपोरा में दुबई स्थित EMAAR समूह के एक बडे शॉपिंग मॉल की नींव रखी है. यह शॉपिंग मॉल 10 लाख वर्ग फुट जमीन पर बनेगा.

first shopping Mall in Kashmir
ईएमएमएआर समूह
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 1:45 PM IST

दुबई स्थित EMAAR समूह कश्मीर में बनाएगा शॉपिंग मॉल.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. श्रीनगर में अब सिनेमा हॉल के बाद अब शॉपिंग मॉल खुलने जा रहा है. इसका जिम्मा दुबई स्थित EMMAR समूह ने लिया है. जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के बाहरी इलाके सेमपोरा में मॉल की आधारशिला रखी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह श्रीनगर में एक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मैग्नेट द्वारा पहला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है.

उन्होंने बताया कि यह मॉल 10 लाख वर्ग फुट जमीन पर बनेगा. इसमें 500 से ज्यादा दुकानें और अन्य व्यापारिक केंद्र होंगे. सिन्हा ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) आधारित ईएमएएआर समूह ने जम्मू-कश्मीर में निवेश किया है. सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा कि EMMAR समूह मॉल के अलावा जम्मू और श्रीनगर में आईटी टावर स्थापित करने में भी निवेश करेगा और समूह द्वारा कुल निवेश 500 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.

सिन्हा ने राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों की जम्मू-कश्मीर में नकारात्मक मानसिकता है और सरकार की नीतियों की आलोचना करते हैं, क्योंकि वे जम्मू कश्मीर का विकास होता नहीं देख सकते. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर ने 5 अगस्त साल 2019 के बाद एक बड़ा परिवर्तन देखा है. कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके रखा था, जिसे फिर से हासिल किया गया है. अब कब्जेधारियों से छूटी जमीन को सरकार अपने उपयोग में लाएगी. यहां पर उद्योग, खेल मैदान और कब्रिस्तान बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- श्रीनगर में 32 साल बाद जनता के लिए खुले सिनेमा हॉल

ईएमएमएआर समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमित जैन ने कहा कि मॉल जम्मू-कश्मीर में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोलेगा. उन्होंने कहा कि इस निवेश से जम्मू-कश्मीर में और निवेश आएगा.

दुबई स्थित EMAAR समूह कश्मीर में बनाएगा शॉपिंग मॉल.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. श्रीनगर में अब सिनेमा हॉल के बाद अब शॉपिंग मॉल खुलने जा रहा है. इसका जिम्मा दुबई स्थित EMMAR समूह ने लिया है. जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के बाहरी इलाके सेमपोरा में मॉल की आधारशिला रखी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह श्रीनगर में एक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मैग्नेट द्वारा पहला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है.

उन्होंने बताया कि यह मॉल 10 लाख वर्ग फुट जमीन पर बनेगा. इसमें 500 से ज्यादा दुकानें और अन्य व्यापारिक केंद्र होंगे. सिन्हा ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) आधारित ईएमएएआर समूह ने जम्मू-कश्मीर में निवेश किया है. सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा कि EMMAR समूह मॉल के अलावा जम्मू और श्रीनगर में आईटी टावर स्थापित करने में भी निवेश करेगा और समूह द्वारा कुल निवेश 500 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.

सिन्हा ने राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों की जम्मू-कश्मीर में नकारात्मक मानसिकता है और सरकार की नीतियों की आलोचना करते हैं, क्योंकि वे जम्मू कश्मीर का विकास होता नहीं देख सकते. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर ने 5 अगस्त साल 2019 के बाद एक बड़ा परिवर्तन देखा है. कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके रखा था, जिसे फिर से हासिल किया गया है. अब कब्जेधारियों से छूटी जमीन को सरकार अपने उपयोग में लाएगी. यहां पर उद्योग, खेल मैदान और कब्रिस्तान बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- श्रीनगर में 32 साल बाद जनता के लिए खुले सिनेमा हॉल

ईएमएमएआर समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमित जैन ने कहा कि मॉल जम्मू-कश्मीर में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोलेगा. उन्होंने कहा कि इस निवेश से जम्मू-कश्मीर में और निवेश आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.