नई दिल्ली: डीयू में एडमिशन के लिए स्पेशल कटऑफ 25 अक्टूबर को जारी की जाएगी. स्पेशल कट ऑफ के तहत छात्रों को कॉलेज बदलने का मौका नहीं होगा. स्पेशल कट ऑफ में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी. इसके अलावा इसमें दाखिले का अवसर भी सीमित होगा. स्पेशल कट ऑफ में वह छात्र एडमिशन ले सकते हैं, जो किन्हीं कारणवश अब तक किसी कट ऑफ में निर्धारित अंक रहने के बावजूद एडमिशन ले नहीं पाए थे.
दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए एक लाख 71 हज़ार से अधिक छात्रों ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है. वहीं, अब तक 58,500 से अधिक छात्र एडमिशन सुनिश्चित करा चुके हैं. इसके अलावा या संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि तीसरी कट ऑफ के तहत छात्रों के पास आज शाम 5:30 बजे तक एडमिशन फीस जमा करने का मौका है.
पढ़ें : डीयू : स्नातक पाठ्यक्रम में अधिकतर सीट फुल, बीकॉम में अभी भी एडमिशन का मौका
स्पेशल कट ऑफ 25 अक्टूबर को जारी की जाएगी. स्पेशल कट ऑफ के तहत छात्र 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक एडमिशन ले सकेंगे. वहीं फीस जमा करने के लिए छात्रों के पास 29 अक्टूबर शाम 5 बजे तक समय रहेगा.