ETV Bharat / bharat

डीयू: आज से नया सत्र शुरू, ऑनलाइन हो रहा है ओरियंटेशन

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 11:12 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अकादमिक सत्र आज से शुरू हो गया है. लेकिन कोविड-19 संक्रमण के चलते छात्रों का ओरियंटेशन ऑनलाइन ही आयोजित किया जा रहा है.

ओरियंटेशन
ओरियंटेशन

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अकादमिक सत्र आज से शुरू हो गया है. छात्रों में पहले दिन कॉलेज जाने की उत्सुकता रहती है. लेकिन कोविड-19 संक्रमण ने छात्रों के इस उत्सुकता पर पानी फेर दिया है. छात्रों का ओरियंटेशन ऑनलाइन ही आयोजित जा रहा है और पढ़ाई भी अभी ऑनलाइन ही होगी. इसके अलावा कई कॉलेजों की द्वारा वर्चुअल टूर की व्यवस्था की गई है.

दरअसल छात्रों को कॉलेज के पहले दिन का इंतजार रहता है. लेकिन पिछले साल की तरह ही इस साल भी कोविड-19 की संक्रमण की वजह से पहले दिन की मस्ती और पढ़ाई कॉलेज में जाकर नहीं कर पाएंगे. कोविड-19 संक्रमण की वजह से ओरियंटेशन प्रोग्राम ऑनलाइन ही आयोजित किया जा रहा है. कॉलेजों की ओर से ओरिएंटेशन कार्यक्रम का लिंक छात्रों को दे दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 22 नवंबर से फर्स्ट ईयर के छात्रों की क्लास होगी शुरू, विश्वविद्यालय प्रशासन ने रैगिंग को लेकर जारी किया दिशा-निर्देश

वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी अग्रवाल ने कहा कि ओरिएंटेशन कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छात्रों को कॉलेज का वर्चुअल टूर भी कराया जाएगा. जिसमें उन्हें कॉलेज लाइब्रेरी, लैब, कॉलेज के इतिहास, सोसाइटी व कॉलेज में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी. वहीं दयाल सिंह कॉलेज में छात्रों को ओरियंटेशन के लिए लिंक साझा कर दिया गया है. इसके अलावा राजधानी कॉलेज में मिश्रित तरीके से ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, साथ ही वर्चुअल टूर का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: डीयू : एनसीवेब में दाखिला शुरू, पीजी में एडमिशन की सूची कुछ ही देर में होगी जारी

वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों की क्लास ऑनलाइन आयोजित की जा रही है. इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने रैगिंग को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं. रैगिंग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सेंट्रलाइज्ड हेल्पलाइन नंबर के साथ नॉर्थ और साउथ कैंपस के अलग से हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके अलावा कैंपस और कॉलेज के बाहर पुलिस पेट्रोलिंग और सादी वर्दी में पुलिस की मौजूदगी रहेगी.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अकादमिक सत्र आज से शुरू हो गया है. छात्रों में पहले दिन कॉलेज जाने की उत्सुकता रहती है. लेकिन कोविड-19 संक्रमण ने छात्रों के इस उत्सुकता पर पानी फेर दिया है. छात्रों का ओरियंटेशन ऑनलाइन ही आयोजित जा रहा है और पढ़ाई भी अभी ऑनलाइन ही होगी. इसके अलावा कई कॉलेजों की द्वारा वर्चुअल टूर की व्यवस्था की गई है.

दरअसल छात्रों को कॉलेज के पहले दिन का इंतजार रहता है. लेकिन पिछले साल की तरह ही इस साल भी कोविड-19 की संक्रमण की वजह से पहले दिन की मस्ती और पढ़ाई कॉलेज में जाकर नहीं कर पाएंगे. कोविड-19 संक्रमण की वजह से ओरियंटेशन प्रोग्राम ऑनलाइन ही आयोजित किया जा रहा है. कॉलेजों की ओर से ओरिएंटेशन कार्यक्रम का लिंक छात्रों को दे दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 22 नवंबर से फर्स्ट ईयर के छात्रों की क्लास होगी शुरू, विश्वविद्यालय प्रशासन ने रैगिंग को लेकर जारी किया दिशा-निर्देश

वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी अग्रवाल ने कहा कि ओरिएंटेशन कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छात्रों को कॉलेज का वर्चुअल टूर भी कराया जाएगा. जिसमें उन्हें कॉलेज लाइब्रेरी, लैब, कॉलेज के इतिहास, सोसाइटी व कॉलेज में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी. वहीं दयाल सिंह कॉलेज में छात्रों को ओरियंटेशन के लिए लिंक साझा कर दिया गया है. इसके अलावा राजधानी कॉलेज में मिश्रित तरीके से ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, साथ ही वर्चुअल टूर का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: डीयू : एनसीवेब में दाखिला शुरू, पीजी में एडमिशन की सूची कुछ ही देर में होगी जारी

वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों की क्लास ऑनलाइन आयोजित की जा रही है. इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने रैगिंग को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं. रैगिंग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सेंट्रलाइज्ड हेल्पलाइन नंबर के साथ नॉर्थ और साउथ कैंपस के अलग से हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके अलावा कैंपस और कॉलेज के बाहर पुलिस पेट्रोलिंग और सादी वर्दी में पुलिस की मौजूदगी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.