नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021 -22 में परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया कुछ ही देर में खत्म हो जाएगी. बता दें कि परास्नातक (PG), एमफिल-पीएचडी पाठ्यक्रम में इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in या www.pgadmission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. मालूम हो कि पीजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश और मेरिट के आधार पर छात्रों को एडमिशन मिलता है.
पीजी, एमफिल-पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित करने के लिए निर्धारित किया गया है. वहीं अभी तक पीजी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए 1,66,559 छात्रों ने आवेदन किया है जबकि एमफिल-पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 25,329 छात्रों ने आवेदन किया है. मालूम हो कि इच्छुक छात्र रात 11:59 बजे तक इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि पीजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है. इसमें एमए इंग्लिश, एमए हिंदी, एमए साइकोलॉजी, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, एमए अरबिक, एमकॉम, एमएससी बायोकेमेस्ट्री, एमएससी कंप्यूटर साइंस,एमए मैथ्स, एमएससी बॉटनी और एमएससी केमिस्ट्री आदि पाठ्यक्रमों में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के तहत मिलता है.
ये भी पढ़ें-DU: एडमिशन के लिए छात्रों को मिल सकता है कम समय, कट ऑफ पर दिखेगा रिजल्ट का असर
बता दें कि पीजी, एमफिल-पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू हुई थी. वहीं आवेदन की प्रक्रिया के लिए आज यानी 21 अगस्त आखिरी तारीख है.