नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में रविवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के मद्देनजर मतदान का महत्वपूर्ण दिन था. रविवार को मतदान की प्रक्रिया शांति से पूरी हो गई है. अब दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नतीजे 25 अगस्त को आएंगे जब मतों की गिनती होगी.
बता दें कि इस बार गुरुद्वारा कमेटी चुनावों में पंजाबी बाग वार्ड में मनजिंदर सिंह सिरसा का सीधा मुकाबला हरविंदर सिंह सरना से है. इस बार दिल्ली गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी के चुनावों में 3,42,000 लोगों ने अपने मतों के अधिकार का प्रयोग किया. इसके लिए 556 मतदाता केंद्र भी बनाए गए थे.
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद तमाम दलों के द्वारा अपनी जीत को लेकर दावे भी किए जा रहे हैं. वहीं, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब अलग-अलग वोटिंग सेंटर से वोट्स को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा. सिविल लाइन जोन वार्ड नंबर-3 से बुराड़ी सर्वोदय कन्या विद्यालय में वोटिंग प्रक्रिया सुबह 8 :00 बजे से शुरू हुई और 5:00 बजे तक यहां लोगों ने वोट डाला.
पढ़ें - देश विरोधी नारे लगाने वाले कुछ दिन अफगानिस्तान में रहकर दिखाएं : बीजेपी विधायक
यहां कई लोग ऐसे थे, जिन्होंने तमाम मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वोट दिया. एक मतदाता ने बताया कि जो धार्मिक मुद्दे हैं, उनको ध्यान में रखते हुए वोट दिया है. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में जिस तरह से सिख समुदाय लोगों की सेवा भाव दिखाता है. उनकी मदद करता है इसको आगे बढ़ाते हुए सभी समाज की सेवा की जाएगी और धार्मिक स्थलों को पहले से ज्यादा दुरुस्त किया जाएगा.