ETV Bharat / bharat

Drone से दुश्मनों पर होगा करारा हमला, चलेंगी तड़ातड़ गोलियां, IIT Kanpur में तैयार हो रही तकनीक

अधिक खतरे वाले स्थानों पर सेना के जवानों की मदद के लिए कानपुर की स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री (Small Arms Factory) ड्रोन माउंट सिस्टम (Drone Mount System) पर काम कर रही है. आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के विशेषज्ञ भी इस प्रोजेक्ट में स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री के अफसरों की मदद कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 5:58 PM IST

ड्रोन माउंट सिस्टम पर संवाददाता समीर दीक्षित ने स्मॉल आर्म फैक्ट्री के कार्यकारी निदेशक राजीव शर्मा से की खास बातचीत

कानपुर: देश की सीमा के पार जो दुश्मन हैं, उन पर अब करारा वार करने के लिए भारतीय सेना की मदद एक ड्रोन करेगा. ये विशेष ड्रोन हथियार से लैस होगा. उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर की स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री और आईआईटी के विशेषज्ञ एक साथ मिलकर इस नई तकनीक पर काम कर रहे हैं. नई तकनीक से जो ड्रोन बनकर तैयार होगा उसमें एक हथियार को जोड़ने की तैयारी है, जिससे ड्रोन तड़ातड़ गोलियां बरसा सकेगा.

स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री के अफसरों का कहना था कि रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में जो विकास हो रहा है, उनमें ड्रोन माउंटेन सिस्टम को विकसित किया जा रहा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हमने पहले इस तरह के ड्रोन को लेकर आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों के साथ मंथन किया. तय हुआ कि साथ मिलकर इस नई तकनीक को हम रक्षा मंत्रालय को दे सकते हैं. इसका लाभ, भारतीय सेना व अन्य पुलिस के जवानों को मिल जाएगा. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यह दुर्गम क्षेत्रों या अधिक खतरे वाले स्थानों में जाकर दुश्मनों पर वार कर सकेगा.

कब तक तैयार हो जाएगा ड्रोन: ईटीवी भारत संवाददाता से विशेष बातचीत में एसएएफ के कार्यकारी निदेशक राजीव शर्मा ने बताया कि अभी यह मामला कांसेप्ट स्टेज पर है. हालांकि, हमें काम तो करना ही है. हम सबसे पहले इसका प्रोटोटाइप बनाएंगे. फिर, एक साल के अंदर एक नए तरह के ड्रोन को तैयार कर देंगे. इस ड्रोन में जो हथियार होगा, उससे फायर किया जा सकेगा.

अभी से मिल रहे ऑर्डर: शहर में रक्षा उत्पाद तैयार करने वाली एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया कंपनी को आठ हजार करोड़ रुपये के आर्डर मिल चुके हैं. एसएएफ समेत अन्य रक्षा संस्थानों में जो रक्षा उत्पाद तैयार हो रहे हैं, उनकी मांग पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में तो है ही, यूरोप के तमाम देशों में यहां के उत्पादों की मांग भी जबर्दस्त है.

ये भी पढ़ेंः लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली प्रबल रिवॉल्वर महिलाओं के लिए कैसे है मुफीद, जानें इसकी खासियतें

ये भी पढ़ेंः Women Friendly प्रबल रिवॉल्वर लॉन्च, एक बार में करेगी 6 राउंड फायर, इतनी देनी होगी कीमत

ड्रोन माउंट सिस्टम पर संवाददाता समीर दीक्षित ने स्मॉल आर्म फैक्ट्री के कार्यकारी निदेशक राजीव शर्मा से की खास बातचीत

कानपुर: देश की सीमा के पार जो दुश्मन हैं, उन पर अब करारा वार करने के लिए भारतीय सेना की मदद एक ड्रोन करेगा. ये विशेष ड्रोन हथियार से लैस होगा. उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर की स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री और आईआईटी के विशेषज्ञ एक साथ मिलकर इस नई तकनीक पर काम कर रहे हैं. नई तकनीक से जो ड्रोन बनकर तैयार होगा उसमें एक हथियार को जोड़ने की तैयारी है, जिससे ड्रोन तड़ातड़ गोलियां बरसा सकेगा.

स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री के अफसरों का कहना था कि रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में जो विकास हो रहा है, उनमें ड्रोन माउंटेन सिस्टम को विकसित किया जा रहा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हमने पहले इस तरह के ड्रोन को लेकर आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों के साथ मंथन किया. तय हुआ कि साथ मिलकर इस नई तकनीक को हम रक्षा मंत्रालय को दे सकते हैं. इसका लाभ, भारतीय सेना व अन्य पुलिस के जवानों को मिल जाएगा. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यह दुर्गम क्षेत्रों या अधिक खतरे वाले स्थानों में जाकर दुश्मनों पर वार कर सकेगा.

कब तक तैयार हो जाएगा ड्रोन: ईटीवी भारत संवाददाता से विशेष बातचीत में एसएएफ के कार्यकारी निदेशक राजीव शर्मा ने बताया कि अभी यह मामला कांसेप्ट स्टेज पर है. हालांकि, हमें काम तो करना ही है. हम सबसे पहले इसका प्रोटोटाइप बनाएंगे. फिर, एक साल के अंदर एक नए तरह के ड्रोन को तैयार कर देंगे. इस ड्रोन में जो हथियार होगा, उससे फायर किया जा सकेगा.

अभी से मिल रहे ऑर्डर: शहर में रक्षा उत्पाद तैयार करने वाली एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया कंपनी को आठ हजार करोड़ रुपये के आर्डर मिल चुके हैं. एसएएफ समेत अन्य रक्षा संस्थानों में जो रक्षा उत्पाद तैयार हो रहे हैं, उनकी मांग पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में तो है ही, यूरोप के तमाम देशों में यहां के उत्पादों की मांग भी जबर्दस्त है.

ये भी पढ़ेंः लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली प्रबल रिवॉल्वर महिलाओं के लिए कैसे है मुफीद, जानें इसकी खासियतें

ये भी पढ़ेंः Women Friendly प्रबल रिवॉल्वर लॉन्च, एक बार में करेगी 6 राउंड फायर, इतनी देनी होगी कीमत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.