श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक लोगों ने संदिग्ध ड्रोन देखा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस और सुरक्षबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया. यह जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी है. इससे पहले 14 अक्टूबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ड्रोन डिलीवरी मामले के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले सहित कई स्थानों पर तलाशी ली.
-
Yesterday late at night local villagers reported sighting a suspected drone-type object near International Border in the Samba sector. A search operation has been carried out: J&K Police
— ANI (@ANI) October 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details awaited.
">Yesterday late at night local villagers reported sighting a suspected drone-type object near International Border in the Samba sector. A search operation has been carried out: J&K Police
— ANI (@ANI) October 30, 2022
Details awaited.Yesterday late at night local villagers reported sighting a suspected drone-type object near International Border in the Samba sector. A search operation has been carried out: J&K Police
— ANI (@ANI) October 30, 2022
Details awaited.
एनआईए के मुताबिक पिछले नौ महीनों में, सुरक्षा बलों ने पड़ोसी देश पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में 191 ड्रोन के अवैध प्रवेश के मामलों को देखा गया है, जो देश में आंतरिक सुरक्षा के मामले में बड़ी चिंता पैदा करता है. ड्रोन डिलीवरी मामले में NIA की छापेमारी केंद्र सरकार ने हाल ही में पाकिस्तान की ओर से इस तरह के अवैध प्रयासों को बनाए रखने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों से इनपुट साझा किया.
ये भी पढ़ें- अगर हालात अनुकूल तो क्यों भाग रहे कश्मीरी पंडित: उमर अब्दुल्ला
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने आज तड़के एक ड्रोन को मार गिराया जो भारत में पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसा था.बता दें कि पिछले नौ महीनों में सेना के जवानों ने 191 ड्रोन देखे हैं, जिनमें से 171 पंजाब सेक्टर के साथ भारत-पाकिस्तान सीमा के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गए, जबकि 20 को जम्मू सेक्टर में देखा गया.