ETV Bharat / bharat

Drone In Amritsar Jail: अमृतसर की सेंट्रल जेल में देर रात नजर आया ड्रोन, जेल प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

पंजाब में अमृतसर की सेंट्रल जेल में बीती रात एक ड्रोन देखा गया. ड्रोन दिखने के बाद जेल प्रशासन हरकत में आ गया और हाई अलर्ट जारी कर दिया है. हालांकि जांच में पता चला कि यह ड्रोन एक खिलौना ड्रोन था.

Drone in Central Jail of Amritsar
अमृतसर की सेंट्रल जेल में ड्रोन
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 4:08 PM IST

अमृतसर: पंजाब में अमृतसर की सेंट्रल जेल में बीती रात करीब दो बजे एक ड्रोन देखा गया. ड्रोन के दिखने के साथ ही जेल प्रशासन हरकत में आया और इसे ड्रोन हमला मानते हुए पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया. जेल के पास पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है. जेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को मौके पर बुलाया और जांच शुरू कर दी.

जांच के बाद पता चला कि यह एक खिलौना ड्रोन था, जिसे एक बच्चे ने उड़ाया था. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि पंजाब की जेलें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. आए दिन यहां की जेलों से कभी फोन, कभी ड्रग्स तो कभी हथियार बरामद होते हैं. हालांकि जेल प्रशासन और सरकार, जेलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावे करती है, लेकिन इस तरह की घटनाएं पंजाब सरकार और जेल प्रशासन के दावों की पोल खोल देते हैं.

रविवार को कपूरथला की आधुनिक जेल में एक कैदी के पास से 8 एमएम बुलेट का खोल बरामद किया गया था. हालांकि जेल प्रशासन ने उक्त बंदी के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन इस तरह की बरामदगी जेलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाती है. जानकारी के अनुसार कपूरथला मॉडर्न जेल में बंदियों की नियमित तलाशी के दौरान एक बंदी के सामान की तलाशी लेने पर उसके बैग से 8 एमएम कारतूस का खोखा बरामद हुआ है.

कोतवाली थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कपूरथला मॉडर्न जेल के सहायक अधीक्षक गुरजिंदर सिंह ने बताया कि बंदी सुखदेव सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र करज सिंह निवासी गांव बहूवाल तरन तारन नया कैदी बनकर जेल में दाखिल हुआ, जब उसके कपड़ों के थैले की तलाशी ली गयी, तो कपड़ों के बीच 8 एमएम का कारतूस का खोल मिला. जेल के सहायक अधीक्षक की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने सुखदेव सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.

अमृतसर: पंजाब में अमृतसर की सेंट्रल जेल में बीती रात करीब दो बजे एक ड्रोन देखा गया. ड्रोन के दिखने के साथ ही जेल प्रशासन हरकत में आया और इसे ड्रोन हमला मानते हुए पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया. जेल के पास पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है. जेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को मौके पर बुलाया और जांच शुरू कर दी.

जांच के बाद पता चला कि यह एक खिलौना ड्रोन था, जिसे एक बच्चे ने उड़ाया था. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि पंजाब की जेलें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. आए दिन यहां की जेलों से कभी फोन, कभी ड्रग्स तो कभी हथियार बरामद होते हैं. हालांकि जेल प्रशासन और सरकार, जेलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावे करती है, लेकिन इस तरह की घटनाएं पंजाब सरकार और जेल प्रशासन के दावों की पोल खोल देते हैं.

रविवार को कपूरथला की आधुनिक जेल में एक कैदी के पास से 8 एमएम बुलेट का खोल बरामद किया गया था. हालांकि जेल प्रशासन ने उक्त बंदी के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन इस तरह की बरामदगी जेलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाती है. जानकारी के अनुसार कपूरथला मॉडर्न जेल में बंदियों की नियमित तलाशी के दौरान एक बंदी के सामान की तलाशी लेने पर उसके बैग से 8 एमएम कारतूस का खोखा बरामद हुआ है.

कोतवाली थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कपूरथला मॉडर्न जेल के सहायक अधीक्षक गुरजिंदर सिंह ने बताया कि बंदी सुखदेव सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र करज सिंह निवासी गांव बहूवाल तरन तारन नया कैदी बनकर जेल में दाखिल हुआ, जब उसके कपड़ों के थैले की तलाशी ली गयी, तो कपड़ों के बीच 8 एमएम का कारतूस का खोल मिला. जेल के सहायक अधीक्षक की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने सुखदेव सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.