कोंडागांव: मानसून सीजन में भी नक्सलियों के खिलाफ फोर्स का सर्च आपरेशन जारी है. बौखलाए नक्सली आए दिन पुलिस बल पर हमला करने के मंसूबे बनाते रहते हैं, जिसे पुलिस सतर्कता से नाकाम बना दे रही है. रविवार को कोंडागांव पुलिस को ऐसे ही एक नक्सली हमले का नाकाम करने में सफलता मिली है. कोंडागांव पुलिस की डीआरजी टीम और सीआरपीएफ 188 बटालियन के संयुक्त ऑपरेशन से नक्सलियों की ओर से प्लांट 5 किलो का टिफिन बम बरामद किया गया. इस टिफिन बम को पुलिस ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया.
सड़क किनारे नजर आ रहे थे वायर: डीएसपी व कोंडागांव डीआरजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह पोटाई ने बताया कि "मुखबिर से सूचना मिली कि कोंडागांव से नारायणपुर मार्ग पर कोंडागांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर बुनागांव के पास सड़क किनारे जंगल में कुछ बिजली के वायर जमीन के अंदर से नजर आ रहे है. जानकारी के आधार पर डीआरजी और सीआरपीएफ 188 बटालियन की संयुक्त टीम भेजी गई."
टीम ने कोंडागांव से कोकोड़ी के बीच आरओपी (रोड ओपनिंग पेट्रोलिंग) लगाकर बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड) के सहयोग से एरिया की डिटेल से सर्च कर डिमाइनिंग की. इस पर कोंडागांव कोकोड़ी मार्ग पर बुनागांव के पास जंगल में 5 किलो का टिफिन बम मिला, जिसे स्पॉट पर ही बीडीएस टीम के सहयोग से निष्क्रिय किया गया. -लक्ष्मण सिंह पोटाई, डीएसपी व कोंडागांव डीआरजी प्रभारी
ऑपरेशन मानसून से घबराए हुए हैं नक्सली: हर साल बारिश के दौरान जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन बंद कर दिए जाते थे. इससे नक्सलियों को तैयारी का मौका मिलता था. लेकिन बीते कुछ साल से बस्तर में भारी बारिश के दौरान भी सर्च ऑपरेशन बंद नहीं हुए. कई मौकों पर फोर्स को इसका फायदा भी मिला. मानसून सीजन में भी नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस का ऑपरेशन जारी है.