चांदीपुर : डीआरडीओ ने आज ओडिशा के चांदीपुर में आकाश प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. यह आकाश मिसाइल का उन्नत संस्करण है. डीआरडीओ ने बताया है कि आकाश मिसाइल का परीक्षण चांदीपुर के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से किया गया.
परीक्षण के दौरान आकाश प्राइम मिसाइल अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदने में कामयाब रहा. लक्ष्य के रूप में हवा में दुश्मनों के विमानों की प्रतिकृति का प्रयोग किया गया. डीआरडीओ ने बताया कि तकनीक में सुधार किए जाने के बाद आकाश प्राइम का यह पहला परीक्षण है.
इससे पहले गत 21 जुलाई को भी आकाश मिसाइल के एक अन्य संस्करण- आकाश-एनजी का सफल परीक्षण किया गया था. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा के तट के करीब बने एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से सतह से हवा में मार करने वाली नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल (आकाश-एनजी) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था.
परीक्षण भूमि आधारित प्लेटफॉर्म से किया गया था. इसमें मल्टीफंक्शन रडार, कमांड, कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सिस्टम और तैनाती विन्यास में भाग लेने वाले लांचर जैसी सभी हथियार प्रणालियां थीं.
बता दें कि आकाश-एनजी मिसाइल प्रणाली को रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल), हैदराबाद द्वारा अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाओं के सहयोग से विकसित किया गया है.
परीक्षण के दौरान, मिसाइल ने तेज और फुर्तीले हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए आवश्यक उच्चस्तरीय गतिशीलता का प्रदर्शन किया. एक बार तैनात होने के बाद आकाश-एनजी हथियार प्रणाली भारतीय वायु सेना की हवाई सुरक्षा क्षमता में शानदार इजाफा करने वाली साबित होगी.
(एजेंसी इनपुट)