मुंबई : रक्षा अनुसंधान संगठन (DRDO) के निदेशक प्रदीप कुरुलकर के मामले की जांच में कई बातें सामने आ रही हैं और अब एटीएस को कुरुलकर का पॉलीग्राफ टेस्ट लेने की इजाजत मिल गई है. बताया जा रहा है कि यह टेस्ट अगले दो दिनों में किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, यदि पॉलीग्राफ टेस्ट से भी कुरुलकर ने मुंह नहीं खोला तो एटीएस ने उसका नार्को टेस्ट कराने की भी तैयारी कर ली है.वहीं, एटीएस को कुरुलकर के मिले एक दिन की रिमांड के बाद आज (मंगलवार) कोर्ट में उसे दोबारा पेश किया गया. पुणे की एक विशेष अदालत ने गोपनीय सूचना मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार कुरुलकर को 29 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया कुरुलकर : अदालत में सुनवाई के दौरान कुरुलकर ने 'हाई ब्लड शुगर' की दवाई और घर के खाने की मांग की थी. अदालत ने उन्हें दवाइयां लेने की अनुमति दे दी, लेकिन घर के भोजन के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया. अदालत ने कुरुलकर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है. विशेष अदालत ने सोमवार को अभियोजन पक्ष द्वारा कुरुलकर के मोबाइल फोन की जांच पड़ताल की मांग को मानते हुए उसकी पुलिस हिरासत मंगलवार तक के लिए बढ़ा दी.
वायुसेना अधिकारी को फोन कॉल : जांच का एक और पहलू यह भी है कि बेंगलुरु में वायुसेना के अधिकारी निखिल शेंडे को भी उसी पाकिस्तानी आईपी से फोन मिलाया गया था. जिस नंबर पर कुरुलकर को फोन किया गया था. इसलिए निखिल शेंडे का बयान रिकॉर्ड किया गया है तथा वायुसेना की जांच समिति उसकी जांच कर रही है. बता दें कि गौरतलब है कि डीआरडीओ, पुणे के निदेशक प्रदीप कुरुलकर को एटीएस ने हनीट्रैप और पाकिस्तान के साथ खुफिया जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने कुरुलकर को 15 मई तक के लिए एटीएस की हिरासत में भेज दिया.
एटीएस को मिली थी एक दिन की कस्टडी : इधर, एटीएस को जांच से पता चला है कि डीआरडीओ के निदेशक प्रदीप कुरुलकर 4-5 मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे. एक मोबाइल फोन में रक्षाबलों की तस्वीरें, दस्तावेज, वीडियो, ऑडियो, इंस्टैंट मैसेज, महिलाओं की अर्धनग्न तस्वीरें हैं. सोमवार को प्रदीप कुरुलकर को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि कुरुलकर के पास 4 से 5 मोबाइल फोन थे. मोबाइल फोन वन प्लस 6टी फॉरेंसिक रिपोर्ट के लिए दिया गया है. कुरुलकर ने खुद इस फोन को जांच के लिए एटीएस अधिकारियों के सामने खोला है. सरकारी वकील की ओर से कहा गया कि आगे की जांच के लिए उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में दिया जाए. कुरुलकर को जांच के लिए एक दिन के लिए एटीएस की हिरासत में भेज दिया गया है.