ETV Bharat / bharat

Food Poisoning: गाजियाबाद में कुट्टू के आटे की पूरी खाने से दर्जनों बीमार, जांच शुरू - Food Poisoning Case

गाजियाबाद के मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव डबाना में कुट्टू के आटे से बनी रोटी और पकोड़े खाने से दर्जनों लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंच गए हैं. सभी का इलाज जीवन अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी खाद्य विभाग को दे दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 12:31 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 12:38 PM IST

गाजियाबाद में कुट्टू के आटे दर्जनों बीमार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कुट्टू के आटे से बनी रोटी और पकोड़े खाने से दर्जनों लोग बीमार हो गए हैं. फिलहाल सभी बीमारों का उपचार जीवन अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को संज्ञान में लिया गया है. इसकी सूचना खाद्य विभाग को दे दी गई है. शक है की आटा जिस दुकान से खरीदा गया था वो या तो पुराना स्टॉक था, या फिर उसमें मिलावट होने की आशंका है.

मोदीनगर के डबाना गांव में मचा हड़कंप: गाजियाबाद के मोदीनगर के गांव डबाना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हर घर से लगभग एक न एक व्यक्ति बीमार होने लगा. सभी लोगों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हो रही थी. जानकारी के अनुसार सभी लोग व्रत में इस्तेमाल होने वाले आटे से बनी रोटी को खाकर बीमार हो गए. एक पीड़िता का कहना है कि आटे की बनी कचौड़ी और पूरी खाई थी, जिसके बाद से उसे उल्टी और चक्कर आने लगे. पीड़िता ने बताया परिवार में 4 लोगों ने यह पूड़ी खाई, जिसके बाद सभी लोग बीमार हो गए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है.

अचानक अस्पताल में मरीजों की भीड़: अस्पताल में एक मरीज के परिजन ने बताया रात करीब 2:00 बजे अचानक मरीजों की संख्या बढ़ गई. काफी संख्या में अस्पताल में मरीज पहुंच रहे थे, जिन्हें देखकर हैरान रह गया. सभी को उल्टी, चक्कर और लूज मोशन की शिकायत थी. डॉक्टरों ने सभी मरीजों का उपचार किया. इस दौरान जिन लोगों का इसी अस्पताल में उपचार हो सकता था उन्हें यहीं भर्ती कर लिया गया. वहीं जिनकी हालत ज्यादा खराब थी, उन्हें दूसरे अस्पतालों में रेफर किया गया.

ये भी पढ़ें: जंतर-मंतर से AAP करेगी "मोदी हटाओ-देश बचाओ" अभियान का आगाज, ये दिग्गज नेता होंगे शामिल

गांव की दुकान से लिया था कुट्टू का आटा: मरीज ने बताया कि कुट्टू का आटा मोदीनगर के सौन्दा कस्बे से खरीदा गया था. फिलहाल इस पूरे मामले पर अस्पताल के किसी भी डॉक्टर ने कोई जानकारी नहीं दी है. वहीं गाजियाबाद एसडीएम शुभांगी शुक्ला का कहना है की टीमों का गठन किया गया है. टीमें सभी दुकानों पर जाकर आटे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेंगे. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Martyrs Day 2023 : दिल्ली से भी जुड़ी हैं भगत सिंह की यादें, एक दिन के लिए यहां किया गया था कैद

गाजियाबाद में कुट्टू के आटे दर्जनों बीमार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कुट्टू के आटे से बनी रोटी और पकोड़े खाने से दर्जनों लोग बीमार हो गए हैं. फिलहाल सभी बीमारों का उपचार जीवन अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को संज्ञान में लिया गया है. इसकी सूचना खाद्य विभाग को दे दी गई है. शक है की आटा जिस दुकान से खरीदा गया था वो या तो पुराना स्टॉक था, या फिर उसमें मिलावट होने की आशंका है.

मोदीनगर के डबाना गांव में मचा हड़कंप: गाजियाबाद के मोदीनगर के गांव डबाना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हर घर से लगभग एक न एक व्यक्ति बीमार होने लगा. सभी लोगों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हो रही थी. जानकारी के अनुसार सभी लोग व्रत में इस्तेमाल होने वाले आटे से बनी रोटी को खाकर बीमार हो गए. एक पीड़िता का कहना है कि आटे की बनी कचौड़ी और पूरी खाई थी, जिसके बाद से उसे उल्टी और चक्कर आने लगे. पीड़िता ने बताया परिवार में 4 लोगों ने यह पूड़ी खाई, जिसके बाद सभी लोग बीमार हो गए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है.

अचानक अस्पताल में मरीजों की भीड़: अस्पताल में एक मरीज के परिजन ने बताया रात करीब 2:00 बजे अचानक मरीजों की संख्या बढ़ गई. काफी संख्या में अस्पताल में मरीज पहुंच रहे थे, जिन्हें देखकर हैरान रह गया. सभी को उल्टी, चक्कर और लूज मोशन की शिकायत थी. डॉक्टरों ने सभी मरीजों का उपचार किया. इस दौरान जिन लोगों का इसी अस्पताल में उपचार हो सकता था उन्हें यहीं भर्ती कर लिया गया. वहीं जिनकी हालत ज्यादा खराब थी, उन्हें दूसरे अस्पतालों में रेफर किया गया.

ये भी पढ़ें: जंतर-मंतर से AAP करेगी "मोदी हटाओ-देश बचाओ" अभियान का आगाज, ये दिग्गज नेता होंगे शामिल

गांव की दुकान से लिया था कुट्टू का आटा: मरीज ने बताया कि कुट्टू का आटा मोदीनगर के सौन्दा कस्बे से खरीदा गया था. फिलहाल इस पूरे मामले पर अस्पताल के किसी भी डॉक्टर ने कोई जानकारी नहीं दी है. वहीं गाजियाबाद एसडीएम शुभांगी शुक्ला का कहना है की टीमों का गठन किया गया है. टीमें सभी दुकानों पर जाकर आटे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेंगे. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Martyrs Day 2023 : दिल्ली से भी जुड़ी हैं भगत सिंह की यादें, एक दिन के लिए यहां किया गया था कैद

Last Updated : Mar 23, 2023, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.